स्मार्टफ़ोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां

स्मार्टफ़ोन को चार्जिंगअक्सर आपने ऐसा देखा होगा की मोबाइल फुल चार्ज करने के बावजूद कुछ ही देर में बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में हर यूज़र के दिमाग में यह सवाल उठता है कि या तो फ़ोन की चार्जिंग पिन गड़बड़ हो गई। अगर नहीं तो फ़ोन की बैटरी, लेकिन आज आपको ऐसे पांच कारणों के बारे में बताते हैं जिनसे ऐसा होता है।

जियोफोन की टक्कर में एयरटेल ने उतारा असली ‘इंडियन’, लगाई ऑफर्स की झड़ी

यहां सिर्फ ‘शादीशुदा’ की पसंद का रखा गया ख्याल, बिना रोकटोक करेंगे डेट… शर्ते लागू  

  • मोबाइल चार्ज करते समय जब आप बिना उसे बिना बंद किये या बिना फ्लाइट मोड लगाये चार्जिंग पर लगा देते हैं, तो इससे आपके मोबाइल में सिम के नेटवर्क सर्चिंग में रहते हैं। नतीजतन मोबाइल हीट भी होता है और बैटरी भी जल्दी खराब हो जाती है।
  •  हर किसी चार्जर से फ़ोन नहीं चार्ज करना चाहिए। ऐसा करने से बैटरी बहुत जल्द फूलने लगती है फिर खराब हो जाती है।
  •  मोबाइल चार्ज करते समय फ़ोन का कवर निकाल दे। ऐसा इसलिए जरूरी होता है क्योंकि कवर लगाकर फ़ोन चार्ज करने से मोबाइल ओवर हीट करना शुरू कर देता है, जिसके कारण बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।
  •  इसमें कुछ लोगों के पास आपने मोबाइल का चार्जर तो होता ही है। लेकिन उससे चार्ज करने की बजाए वो लैपटॉप से या कंप्यूटर से USB केबल लगाकर चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने पर आपका मोबाइल बहुत देर में चार्ज होता है और उसकी बैटरी भी जल्दी खराब होती है।
  • जब बैटरी 99 % चार्ज हो जाती है तो लोग सोचते है कि जब इतना हो गई तो क्यो न 100 % हो जाये और उसके बाद भी मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं। लेकिन ऐसा करने पर मोबाइल की बैटरी फट सकती है।
LIVE TV