जियोफोन की टक्कर में एयरटेल ने उतारा असली ‘इंडियन’, लगाई ऑफर्स की झड़ी

A40 Indianनई दिल्ली। भारती एयरटेल और कार्बन मोबाइल्स ने ‘मेरा पहला 4जी स्मार्टफोन’ प्रोग्राम के तहत साझेदारी कर एक बेहद ही शानदार फीचर्स वाला 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने इस फ़ोन को ‘कार्बन ए40 इंडियन’ नाम दिया है। खबर के मुताबिक A40 Indian को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा लांच किये गए जियोफ़ोन को टक्कर देने के हिसाब से ही डिजाईन किया गया है।

खास ऑफर्स के साथ हुई है बाजार में एंट्री

यूज़र्स ए40 इंडियन को अमेज़न से 2,899 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही फ़ोन खरीदने वाले यूज़र्स को एयरटेल कई आकर्षक ऑफर भी दे रहा है।

फायदा ही फायदा

ए40 इंडियन को खरीदने के बाद अगर उपभोक्ता अगले 36 महीने तक एयरटेल नेटवर्क पर हर महीने 169 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराते हैं, तो उन्हें शुरुआती 18 महीने के बाद 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 36 महीने पूरे होने के बाद यूज़र को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यानि कंपनी ग्राहक को कुल 1,500 रुपये का कैशबैक देगी।

नहीं वापस करना होगा फ़ोन

ए40 इंडियन के उपभोक्ताओं को कैशबैक पाने के लिए जियोफोन की तरह अपना हैंडसेट वापस नहीं लौटाना पड़ेगा।

एयरेटल का 169 रुपये वाला प्लान

इस 4जी हैंडसेट के लिए एयरटेल ने 169 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आएगा और ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 512 एमबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो कोई और भी रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के बाद कैशबैक नहीं दिया जाएगा।

बेहद खास हैं कार्बन ए40 इंडियन के फीचर्स

फ़ोन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए टच स्क्रीन है।

यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा।

इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। हैंडसेट में मायएयरटेल, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक जैसे एयरटेल के ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।

फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा।

इसके अलावा फोन में यूट्यूब, व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप काम करेंगे।

LIVE TV