टेस्ला की भारत में धमाकेदार एंट्री: मुंबई के बीकेसी में खुला पहला शोरूम, सामने आई शानदार झलक

मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के साथ औपचारिक शुरुआत कर दी है। मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला का पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च किया गया।

इस शोरूम का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया, जिन्होंने टेस्ला का भारत में स्वागत करते हुए कहा, “टेस्ला, वेलकम टू इंडिया!” यह 4,000 वर्ग फुट का शोरूम टेस्ला की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों और तकनीकों को प्रदर्शित करेगा।

भारत में अभी निर्माण नहीं करेगी टेस्ला
टेस्ला की भारत में योजनाओं को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया है कि टेस्ला फिलहाल भारत में वाहन निर्माण नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “टेस्ला अभी केवल अपनी कारों को भारत में बेचने पर ध्यान दे रही है, और इसके अलावा उनकी कोई अन्य योजना नहीं है।” टेस्ला ने अपनी दीर्घकालिक रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।

नई ईवी नीति ने जगाई उम्मीदें
इस साल की शुरुआत में टेस्ला ने भारत में कर्मचारी भर्ती शुरू की थी, जिससे इसके भारतीय बाजार में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहले भारत में निवेश की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने उच्च आयात शुल्क को एक बड़ी बाधा बताया था। हाल ही में भारत सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की, जिसमें वैश्विक ईवी निर्माताओं के लिए आयात शुल्क में कमी और अन्य प्रोत्साहन शामिल हैं। इस नीति ने टेस्ला के भारत में विनिर्माण शुरू करने की संभावनाओं को बल दिया है, और भविष्य में कंपनी इस दिशा में कदम उठा सकती है।

मुंबई शोरूम की खासियत
मुंबई के बीकेसी में स्थित यह शोरूम टेस्ला का पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ है, जहां ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों, खासकर मॉडल वाई (Model Y) को करीब से देख सकते हैं और इसकी तकनीकों को समझ सकते हैं। शोरूम में शुरूआत में टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन ग्राहक अगले सप्ताह से कारों को कॉन्फिगर और ऑर्डर कर सकेंगे। टेस्ला ने भारत में मॉडल वाई के दो वेरिएंट्स पेश किए हैं—रियर-व्हील ड्राइव (लगभग ₹60 लाख) और लॉन्ग-रेंज वेरिएंट (लगभग ₹68 लाख), जो आयात शुल्क के कारण अन्य देशों की तुलना में महंगे हैं।

टेस्ला की भारत में विस्तार योजनाएं
मुंबई के बाद टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी में जल्द ही दूसरा शोरूम खोलने की योजना बना रही है। कंपनी ने पुणे में एक इंजीनियरिंग हब, बेंगलुरु में रजिस्टर्ड ऑफिस और मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक सर्विस सेंटर भी स्थापित किया है। टेस्ला ने भारत में बिक्री, सर्विस और ऑटोनॉमस ड्राइविंग जैसे क्षेत्रों में भर्तियां शुरू की हैं, जो इसके दीर्घकालिक विस्तार की ओर इशारा करती हैं।

LIVE TV