यहां सिर्फ ‘शादीशुदा’ की पसंद का रखा गया ख्याल, बिना रोकटोक करेंगे डेट… शर्ते लागू  

शादीशुदा की पसंदनई दिल्ली। अकेलेपन से बचाने के लिए इनदिनों स्मार्टफ़ोन बड़े ही कारगर साबित हो रहे हैं। फ़ोन पर ऐसे-ऐसे डेटिंग ऐप्स मौजूद हैं, जोकि सीधा आपको मनमुताबिक साथी की खोज करने में मदद करते हैं। इस मामले में ज्यादातर लोगों के जहन में सबसे पहला नाम TINDER का आता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डेटिंग एप के बारे में बताने जा रहे है, जो बस शादीशुदा जोड़ों के लिए ही डिजाईन किया गया है।

पैनासोनिक इंडिया लाई त्याहारों की सौगात, उपहार देने लायक निकाले कई उत्पाद

इस एप को इंडोनेशिया के लिंडू परायानाम नाम के शख्स ने तैयार किया है। लिंडू ने इसे AyoPoligami नाम दिया है। इस शब्द का हिंदी में मतलब होता है ‘चलो बहुविवाह करते हैं।’

AyoPoligami एप के अविष्कारक ने इसे ख़ास शादी शुदा लोगों के लिए ही डिजाईन किया है।

गूगल ने लांच किया ऐसा ईयरफोन जो चुटकियों में करता है ट्रांसलेशन

एप को डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आईडी कार्ड, वैवाहिक स्थिति और पहली पत्नी से लिखित मंजूरी की कॉपी देनी जरूरी होगी।

एप में यूज़र की प्राइवेसी और पसंद का ख़ास ख्याल रखा गया है।

बता दें कि यह एप भले ही आपको बड़े ही काम का लग रहा हो, लेकिन AyoPoligami अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही विवादों में है। कई लोगों ने तर्क दिए हैं कि इस तरह के एप को फ़ौरन बंद कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से बहुतों के घर बर्बाद हो सकते हैं।

LIVE TV