रिंग में जलवा दिखाएगा खली का ‘बाप’, US से मिल रहे ऑफर

चंडीगढ़: भारतीय रेसलर दि ग्रेट खली के बाद भारत का एक और सितारा रेसलिंग में अपना मुकाम बनाने को बेताब है. द ग्रेट खली के नाम से पहचान बनाने वाले दिलीप सिंह ने डब्ल्यूडब्ल्यूई का चैंपियन बनकर भारत का नाम रोशन किया. अब उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए 25 वर्षीय गुरविंद्र सिंह उर्फ शैंकी भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.शैंकी

जानकारी मुताबिक गुरविंद्र सिंह का चयन डब्ल्यूडब्ल्यूई ट्रायल के लिए हो गया है. अगर वह यह ट्रायल पास कर लेंगे तो उनको डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए टिकट मिल सकता है.

शैंकी सुबह छह बजे बिस्तर छोड़कर 11 बजे तक तैयारी में लगे रहते हैं. इंस्टीट्यूट में उनकी हाइट सभी में लोगों से ज्यादा है. सुबह नाश्ते में एक दर्जन अंडे, दलिया, दोपहर के भोजन में फुल चिकन, दाल, एक प्लेट चावल, रोटी और शाम के वक्त फिर एक दर्जन अंडे, रात को चिकन, चावल, दाल व रोटी लेते हैं. इस पर 1200 से 1500 रुपए का हर रोज खर्च आता है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के ‘मिशन 2019’ को बड़ा झटका, शिवसेना ने की नींद हराम करने वाली बात

सात फीट के शैंकी का वजन 130 किलोग्राम है उस लिहाज से हर रोज 260 ग्राम प्रोटीन चाहिए. प्रोटीन के लिए एक दिन में 40 से ज्यादा अंडे व एक किलो चिकन व चावल, रोटी की आवश्यकता हैं फिलहाल वह डेढ़ दर्जन अंडे, दलिया, दो लीटर दूध नाश्ते में लेता है.

शैंकी का कहना है कि यदि उसको पूरी डाइट मिल जाती तो वह एक साल पहले की अमेरिका में लड़ने के लिए चला जाता है. बिलासपुर में एसजीपीसी मेंबर बलदेव सिंह कायमपुरी ने एक लाख का चेक दिया था.

खली की एकेडमी में जगाधरी के रहने वाले 27 साल के गुरविंद्र उर्फ शैंकी. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में दिलीप राणा उर्फ खली की तरह देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. पिछले महीने अमेरिका से आए बुलाए पर शैंकी दुबई में पांच दिन का ट्रायल दे चुके हैं. अमेरिका जाने के लिए शैंकी को अब रिजल्ट आने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें: विधानसभा में बना कानून, रेप पर मिलेगी सजा-ए-मौत

शैंकी का कहना है कि अमेरिका में पहुंचकर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन अमेरिका के ब्राक लेसनर को हराकर देश का नाम रोशन करना है. शैंकी के पिता सरदार नरेंद्र सिंह (छह फीट) प्राइवेट नौकरी करते हैं.

शैंकी दो बहनों का इकलौता भाई है. परिवार किराए के मकान में रहता है. महाराजा अग्रसेन कॉलेज से 2010 में बीकॉम की पढाई पूरी करने के बाद दोस्तों के कहने पर 2015 में खली के इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग शुरू की.

LIVE TV