
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के विलासनगर गांव में एक प्रेम विवाह के आठ महीने बाद विवाहिता शोभा (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने शोभा के पति आकाश और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन कैनाल रोड निवासी शोभा के भाई राजकुमार ने बताया कि उनकी बहन ने आठ महीने पहले विलासनगर के आकाश के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही आकाश और उसके परिवार वाले शोभा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। राजकुमार के मुताबिक, शोभा ने कई बार फोन पर बताया कि ससुराल वाले दो लाख रुपये और अन्य सामान की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करने में मायके वाले असमर्थ थे।
2 जुलाई को आकाश ने राजकुमार को फोन कर बताया कि शोभा ने आत्महत्या कर ली है। राजकुमार ने ससुराल वालों से शव का अंतिम संस्कार न करने को कहा, ताकि वे बरेली पहुंचकर स्थिति का जायजा ले सकें। हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही ससुराल वालों ने आनन-फानन में शोभा का अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस को भी सूचना नहीं दी। इससे मायके वालों को हत्या की आशंका हुई। राजकुमार ने भुता थाना में तहरीर देकर आकाश, उसके पिता रामलाल, और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया।
पुलिस कार्रवाई
भुता थाना प्रभारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न) और 304B (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। चूंकि शव का अंतिम संस्कार हो चुका है, पुलिस अब ससुराल वालों से पूछताछ और गवाहों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। आकाश और उसके परिवार वाले फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम न होने के कारण मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन मायके वालों के आरोपों की गहराई से जांच की जा रही है।