
हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में एक लव ट्रायंगल ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें 24 वर्षीय गौरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में गौरी के पति आदित्य और उसके दोस्त अमन की भी मौत हो गई, जबकि गौरी का प्रेमी करन घायल हुआ। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन मायके वालों और करन ने पुलिस की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड निवासी गौरी ने तीन साल पहले कासगंज के नसरतपुर के आदित्य से प्रेम विवाह किया था। दोनों अलग-अलग जातियों से थे, जिसके कारण शादी को लेकर परिवार और समाज में विरोध हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही गौरी और आदित्य के बीच अनबन शुरू हो गई। इस दौरान गौरी के आदित्य के फुफेरे भाई (रिश्ते के देवर) करन (हसनपुर बारू निवासी) से प्रेम संबंध शुरू हो गए। 26 जून 2025 को गौरी और करन नसरतपुर छोड़कर सहपऊ के नगला कली गांव में करन की मौसी के घर रहने लगे।
3 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे आदित्य अपने तीन दोस्तों—अमन (नदरई, कासगंज) और दो अन्य—के साथ दो बाइकों पर नगला कली पहुंचा। गौरी और करन को घर के चबूतरे पर बात करते देख आदित्य गुस्से में आ गया। आदित्य और करन के बीच पहले विवाद और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान आदित्य ने चाकू से गौरी पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करन ने बीचबचाव की कोशिश की, तो आदित्य और उसके दोस्तों ने उसे भी ईंट से मारकर घायल कर दिया। जवाब में करन ने भी ईंट-पत्थर फेंके, जिसमें एक ईंट अमन के सिर पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आदित्य और उसके दो दोस्त भाग गए, लेकिन घायल करन और अमन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सहपऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां से अमन को आगरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने गौरी और अमन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जमा किए।
पुलिस की लापरवाही पर सवाल
करन ने बताया कि गौरी ने आदित्य के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके कारण दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। करन और गौरी ने कोर्ट मैरिज की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए सादाबाद कोतवाली में अपनी मर्जी से साथ रहने की बात बताई थी। करन के मुताबिक, पुलिस ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और कहा, “दोनों बालिग हैं, शादी कर लो, इसमें हमारा हस्तक्षेप नहीं।” करन ने तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए दस्तावेज भी जमा कर दिए थे। करन और उसके परिवार का दावा है कि अगर पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया होता और आदित्य की धमकियों पर कार्रवाई की होती, तो यह हादसा टल सकता था।
पुलिस और डीआईजी का बयान
हाथरस के एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि गौरी ने आदित्य से प्रेम विवाह किया था, लेकिन बाद में करन के साथ उसके प्रेम संबंध शुरू हो गए। इस लव ट्रायंगल के कारण यह हत्या हुई। डीआईजी रेंज प्रभाकर चौधरी ने कहा कि यह घटना गौरी के अपने पति के रिश्तेदार (करन) के साथ प्रेम संबंधों के विरोध में हुई।
आदित्य ने साजिश के तहत अपनी पत्नी की हत्या की, और झगड़े में उसका दोस्त अमन भी मारा गया। पुलिस ने आदित्य और उसके दो फरार दोस्तों की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।