#Birthdayspecial :  सदाबहार रेखा की जिंदगी के ‘वो’ पन्‍ने जो बयां करते हैं दर्द

सदाबहार एक्‍ट्रेसमुंबई। बॉलीवुड की सदाबहार एक्‍ट्रेस के तौर पर आपना रुतबा बना चुकीं रेखा का आज जन्‍मदिन है। रेखा का जन्‍म 10 अक्‍टूबर 1954 को चेन्‍नई में हुआ था। 63 साल की होने के बावजूद रेखा आज भी अपनी खूबसूरती से नए दौर की एक्ट्रेस को टक्‍कर देने का माद्दा रखती हैं।

सदाबहार एक्‍ट्रेस होने का मतलब यह नहीं कि रेखा के लिए अबतक सबकुछ बहुत ही आसान रहा है। उनका अबतक का सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है। कई मौकों पर उनका और कंट्रोवर्सी का साथ बहुत गहरा रहा है। आलम ये है कि आज भी कंट्रोवर्सी उनका साथ नहीं छोड़ती।

रेखा की जिंदगी के कई ऐसे पन्‍ने रहे हैं, जो वरिष्‍ठ पत्रकार यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में खुले हैं। रेखा के जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको उन्‍ही कुछ बातों से रूबरू कराएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘शादी में जरूर आना’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च

‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ किताब में रेखा के फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई बातें उजागर की गई हैं। रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटी उम्र में कर दी थी। महज 15 साल की उम्र में रेखा ने पहला किस किया था।

यह भी पढ़ें: घरवालों के भी गॉडफादर बनें सलमान, आयुष की पहली फिल्‍म का खुलासा

दरअसल ‘अनजाना सफर’ के गाने की शूटिंग के दौरान एक्टर विश्वजीत ने रेखा को बिना बताये ही पांच मिनट तक किस लिया। उसके बाद रेखा भावुक हो गई क्योंकि इस सीन की जानकारी रेखा को नहीं थी। इस सीन पर रेखा आवाज उठाना चाहती थी लेकिन रेखा खामोश रहीं।

इसके अलावा एक और हैरान कर देने वाला किस्सा इ किताब में है। विनोद मेहरा से शादी के बाद जब रेखा अपनी ससुराल गई तो उनकी सास जो कि इस शादी से खुश नहीं थीं ने उनका स्वागत चप्पल से किया। जैसे ही रेखा आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं, उनकी सास ने उन्हें ढकेल दिया।

इतना ही नहीं, सास ने गुस्से में रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाल लिया था और घर में घुसने से मना कर दिया। इसके बाद रेखा वहां से चली गई थी। इन सबके अलावा भी कई और बातें इस किताब में लिखी गई हैं।

 

LIVE TV