‘शादी में जरूर आना’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च

शादी में जरूर आना का नया पोस्‍टरमुंबई। राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्‍म शादी में जरूर आना का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। इससे पहले फिल्म का फर्स्‍ट लुक देखने को मिला था। फिल्‍म ‘शादी में जरूर आना’ इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली है। कुछ नि पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्‍म की जानकारी दी गई थी।

फिल्म के पोस्‍टर में राजकुमार राव और कृति खरबंदा नजर आए है। इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड को नई जोड़ी मिली है। राजकुमार राव और कृति खरबंदा पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले कृति ‘गेस्‍ट इन लंदन’ में नजर आई थीं। रत्‍ना शाह द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म को विनोद बच्‍चन को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पटियाला में पूरी हुई अक्षय की ‘गोल्‍ड’ की शूटिंग

इस साल की शुरूआत से लेकर अबतक राजकुमार राव की 4 फिल्‍में रिलीज हो चुकी हैं। सभी फिल्‍मों को दर्शकों और क्रिटिक्‍स की ओर से काफी सराहना मिली है। अब ‘शादी में जरूर आना’ इस साल की राजकुमार की पांचवीं फिल्‍म होने वाली है।

यह भी पढ़ें:  घरवालों के भी गॉडफादर बनें सलमान, आयुष की पहली फिल्‍म का खुलासा

इस साल राजकुमार की 4 फिल्‍में ‘ट्रैप्‍ड’, ‘बहन होगी तेरी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्‍यूटन’ रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से हाल ही में रिलीज हुई ‘न्‍यूटन’ को सबसे ज्‍यादा सफलता मिली है। इस फिल्‍म को ‘ऑस्‍कर’ में ऑफिशियल एंट्री तक मिल गई है।

राजकुमार राव की फिल्‍म ‘शादी में जरूर आना’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

 

 

LIVE TV