Raksha Bandhan: गंगा-जमुनी तहजीब, हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों को बांधी राखी

देश आज रक्षाबंधन का पर्व मना रहा है। वहीं, इस मौके पर यूपी के गोरखपुर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां बहनों ने मुस्लिम भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं मुस्लिम भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्‍प लिया और उन्हें पौधे उपहार में देकर इस महामारी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। बता दें कि गोरखपुर के नगर निगम परिसर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्‍या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। यहां पर आई हिन्‍दू-मुस्लिम दोनों बहनों ने मुस्लिम भाइयों को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार स्‍वरूप कंगन और पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्‍प को दोहराया।

इस मौके पर समाजसेवी आफताब अहमद ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन उन लोगों ने नगर निगम पार्क में बहनों से रक्षाबंधन बंधवाया है। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग रक्षाबंधन के पर्व को मिल-जुलकर मनाते हैं। ये भाई-बहन के रिश्‍ते का प्रतीक है।

LIVE TV