सीरिया पर हमले से भड़के पुतिन, कहा- दोबारा हुआ तो पूरी दुनिया में तबाही मचा देंगे

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया पर हमले को लेकर अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा है कि अगर सीरिया पर दुबारा हमला हुआ तो पूरी दुनिया में तबाही मच जाएगी।

सीरिया पर हमले

अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के विगत शनिवार को सीरिया पर मिसाइलों से हमला करने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यह बात शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कही। क्रेमलिन ने पुतिन और रूहानी की इस वार्ता की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के बावजूद म्यांमार लौटा पहला रोहिंग्या परिवार

दोनों नेताओं का मानना है कि हमले के बाद इस मुद्दे के राजनीतिक हल के आसार खत्म हो गए हैं। क्रेमलिन के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया है कि अगर ऐसी कार्रवाई से संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन जारी रहा तो अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ऐसी उथल-पुथल मचेगी जिसे रोका नहीं जा सकेगा।

रूस की मदद से सीरिया ने 71 मिसाइलें मार गिराईं

सीरिया को अमेरिका और उसके सहयोगियों के हमले से बचाने के लिए रूस ने 18 महीने पहले ही योजना बना ली थी। इस वजह से अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के हमले से सीरिया को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इन देशों की ओर से सीरिया पर 103 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से सीरिया ने 71 मिसाइलों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें : कठुआ गैंगरेप मामले में आज से सुनवाई, आसिफा के वकील ने जताई रेप और मर्डर की आशंका

हमले में किसी के मारे जाने की भी खबर नहीं है। हालांकि सीरिया के होम्स में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। शनिवार को रूसी जनरल स्टाफ के मुख्य ऑपरेशंस डिपार्टमेंट के प्रमुख कर्नल जनरल सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि सीरिया पर अमेरिका ने बी-1बी प्लेन से टॉमहॉक और जीबीयू-38 गाइडेड बम दागे। साथ ही एफ-15 और एफ-16 लड़ाकू विमानों से हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलें दागीं।

वहीं, खबर है कि रूस ने सीरिया को एस-300 मिसाइल सिस्टम देने की तैयारी शुरू कर दी है।

LIVE TV