CBI का दावा, प्रद्युम्न का हत्यारा निकला 11वीं का छात्र

प्रद्युम्ननई दिल्ली। गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित शक के आधार पर गिरफ्तार 11वीं के छात्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सीबीआई का मानना था कि मर्डर के दौरान आरोपी छात्र बाथरूम में मौजूद था।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र स्वभाव से काफी शॉर्ट टेंपर्ड है। वह मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज भी चल रहा था। जांच एजेंसी के अधिकारियों का दावा है कि इस छात्र पर शक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुआ। 11वीं के सभी स्टूडेंट्स से पूछताछ की गई। फुटेज में किसी का चेहरा साफ नहीं था। पूछताछ के बाद 4 स्टूडेंट्स के नाम सामने आए। फिर उन चारों से पूछताछ में इस स्टूडेंट का नाम आया। 15 दिनों की पूछताछ के बाद आखिरकर इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

भारत में हुए बेकार, अब साउथ अफ्रीका में काम आएंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

आपको बता दें कि रायन मर्डर केस में सीबीआई इस छात्र से अब तक 4-5 बार पूछताछ कर चुकी थी। इस छात्र को मंगलवार रात उसके घर से हिरासत में लिया गया था।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। गला रेतकर हुई हत्या में स्कूल के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था।

बताया गया था कि छात्र के साथ कंडक्टर ने रेप की कोशिश की थी और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी। बस कंडक्टर अशोक कुमार सीबीआई की गिरफ्त में पहले से ही है।

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आम आदमी पार्टी की पेशकश

लेकिन अब 11वीं के छात्र को हिरासत में लिए जाने के बाद इस हत्याकांड में नया मोड़ आ सकता है। इस मामले में प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने बताया कि उन्हें छात्र को हिरासत में लिए जाने को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सीबीआई उनके बेटे के हत्यारे तक जरूर पहुंचेगी।

LIVE TV