RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आम आदमी पार्टी की पेशकश

रघुराम राजननई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। जिसमें राज्यसभा का टिकट देने के लिए एक नाम ज़ोरों पर है। ये नाम है पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी बाहर के लोगों को टिकट दे सकती है। दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद मनोनीत होने है और तीनों ही सीट आम आदमी पार्टी को तय करनी है।

पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक अलग अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञों को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। ऐसा ही एक नाम आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का भी है।

सूत्रों के मुताबिक ऐसा करने से पार्टी के भीतर की गुटबाजी पर भी रोक लगेगी। पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास खुलकर अपने लिए राज्यसभा सीट मांग चुके हैं। अगर पार्टी बाहर के लोगों को मनोनीत करने का फैसला लेती है, तो उनके लिए भी खुद के लिए दबाव बनाना मुश्किल हो जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ नेता राज्यसभा का टिकट पाने के लिए विधायकों के साथ सांठगांठ कर रहे हैं। कुमार विश्वास इस बात से नाराज हैं क्योंकि उनको बीजेपी का एजेंट कहने वाले विधायक अमानतुल्ला खान का निलंबन वापस कर लिया गया है।

नोटबंदी का एक साल : मोदी ने वीडियो जारी कर गिनाए फायदे

20 साल से अधूरी पड़ी है कमल हासन की ये विवादित फिल्‍म

LIVE TV