चिली के राष्ट्रपति चुनाव में पिनेरा को बढ़त

राष्ट्रपति चुनावसैंटियागो। चिली के निर्वाचन आयोग का कहना है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त बनाई हुई है। पिनेरा को अब तक 22.78 फीसदी वोट मिले हैं।समाचार एजेंसी ने पिनेरा के हवाले से बताया, “लोकतंत्र में सभी के पास बिना हिंसा का सहारा लिए अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर होना चाहिए।”

राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत का कहना है, “आज का दिन बहुत विशेष है, जहां सभी देशवासी यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाएगी।” बाचेलेत इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

उन्होंने सैंटियागो में मतदान के दौरान कहा, “उनके पास यह अधिकार है कि वह मार्च 2018 से अपना प्रतिनिधित्व करने वाले का चुनाव करें।” देश में रविवार को हुए चुनाव नए नियमों की वजह से भी खास हैं। इससे चिली में नए राजनीतिक परिदृश्य का निर्माण होगा।

व्हाइट हाउस की दीवार फांदने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

श्याओमी बना रूस का पांचवां बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड

LIVE TV