व्हाइट हाउस की दीवार फांदने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया सेवा ने व्हाइट हाउस के उत्तरी छोर से दीवार फांदने का प्रयास करने वाले शख्स को धर दबोचा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया सेवा ने ट्वीट कर बताया कि किसी शख्स ने रविवार तड़के लगभग आठ बजे पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से सटे बैरियर को फांदकर अंदर घुसने का प्रयास किया।
उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के भीतर ही मौजूद थे। इस क्षेत्र को पैदल यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया लेकिन बाद में इसे खोल दिया गया। अभी तक चारदीवारी फांदने वाले शख्स और उसके उद्देश्य का पता नहीं लगाया जा सका है।