वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन श्रीवास्तव

लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ से पंजीकृत वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) के आला पदाधिकारियों ने आज दिनांक-27/07/2018 को राजधानी लखनऊ के उद्यान भवन सभागार  में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में अपनी प्रदेश इकाई का गठन किया. कार्यक्रम में WJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी जी और राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सक्सेना जी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र चौधरी जी मौजूद रहे.

pawan srivastava

कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रचारक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी अनुपम जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.  कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने श्री पवन श्रीवास्तव जी को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री उपेन्द्र तिवारी मौजूद रहे. संगठन के पदाधिकारियों और मुख्य अतिथि जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शुक्ला, नरेन्द्र श्रीवास्तव ,कलानिधि मिश्रा , अजय श्रीवास्तव, अमितेश श्रीवास्तव, आलोक राजा, प्रवीण वर्मा, संजय तिवारी और गौरव शर्मा सहित.सैकड़ों की तदाद में पत्रकार और समाज सेवी मौजूद रहे.  मुख्य अतिथि और संगठन के पदाधिकारियों ने सभी के सामने अपने विचार रखे और आए हुए सभी  पत्रकार और समाजसेवी बंधुओं को स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र देकर सम्मानित  किया.

कार्यक्रम में लाइव टूडे के वरिष्ठ एंकर अलोक राजा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

alok raja

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पत्रकारों के अधिकारों के लिए लड़ने वाला संगठन है. संगठन  का अभियान है कि पत्रकारों को उनका सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए. राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी जी ने देश के सभी पत्रकारों को समान व्यवस्था देने की अपील सरकार से की. जिसे लेकर जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी को पत्रकारों के समस्याओं और सुविधा हेतु ज्ञापन दिया जाएगा.

यह भी पढ़े: PM मोदी के स्वागत को तैयार लखनऊ, सूबे को देंगें कई तोहफे

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी ने पत्रकारों से निवेदन करते हुए कहा कि आप लोगों की ताकत, एकता और काम करने के जुनून के सहारे हम अपनी बात सरकार से पहुंचाएंगे और उसे लागू कराएंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए श्री उपेन्द्र तिवारी जी ने सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए पत्रकारों की समस्याएं सुलझाने और उन्हें जरुरी सुविधाएं देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए  बीमा योजना लागू की जाएगी.

अध्यक्ष चुने गए श्री पवन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में  पत्रकारों का  सहयोग मांगा और हमेशा उनकी समस्याओं में साथ खड़े रहने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम अपने भाईयों को उनका हक जरुर दिलाएंगे.और जब तक हमारी शर्तें लागू नहीं हो जाती तब तक लगातार हमारा  प्रयास जारी रहेगा.

LIVE TV