सामान्य लड़ाई को परमाणु युद्ध में बदलने का रास्ता हैं पाक के न्यूक्लियर वेपंस: रिपोर्ट

परमाणुवाशिंगटन। क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से खुद ही को खतरा है। ऐसे में दूसरे देशों पर इस बात का खतरा स्वाभाविक माना जा सकता है। यानी कि परमाणु हथियार न सिर्फ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं बल्कि इससे लड़ाई परमाणु युद्ध के स्तर तक भी जा सकता है। यह किसी और ने नहीं बल्कि अमेरिकी थिंक-टैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कही है।

केजरीवाल ने पार की सारी हदें, भाजपा को बताया पाकिस्तान का सपना साकार करने वाली पार्टी

बता दें अटलांटिक काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट ‘एशिया इन सेकंड न्यूक्लियर ऐज’ में कहा है कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने अभी तक अपनी परमाणु हथियार योजना का संचालन शुरू नहीं किया है।

इस महीने जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘क्षेत्र को सबसे बड़ा खतरा बड़े अत्याधुनिक और विभिन्न परमाणु हथियारों से नहीं है बल्कि यह खतरा उनकी सुरक्षा कर रहे संस्थानों की स्थिरता को लेकर है और भविष्य में पाकिस्तान की स्थिरता का अनुमान लगाना आसान नहीं है’।

केंद्रीय मंत्री अठावले का बयान, दलितों पर अत्याचार रोकना है तो सवर्णों को मिले आरक्षण

रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान का परमाणु हथियार कार्यक्रम रक्षा और सुरक्षा के कारणों से खतरनाक तो है ही और इसलिए भी खतरनाक है कि वह एक सामान्य लड़ाई को परमाणु युद्ध बनाने का सबसे सटीक रास्ता है।

इसके अलावा कहा गया है कि पिछले चार दशकों में आतंकवाद के जरिए भारत और अफगानिस्तान में अशांति फैलाने की पाकिस्तान के प्रयासों से उसे भी गंभीर आघात पहुंचा है। हमले पाकिस्तान के राज्यों और सिविल सोसायटी को लक्ष्य बनाकर भी किए गए हैं।

सेप्टिक टैंक से बेहतर नहीं है ट्रेनों का नया शौचालय : शोध

वहीं कुछ हमले बेहद संवेदनशील सैन्य अड्डों पर हुए हैं जहां संभवतः पाकिस्तान के परमाणु हथियार रखे हुए हैं। ये हमले पाकिस्तान के ही लोगों की मदद से हुए हैं। ऐसे में मामले को गंभीरता को देखते हुए जल्द-जल्द उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

LIVE TV