
सऊदी अरब के मदीना के पास सोमवार तड़के एक भयानक सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्रियों की जिंदगी थम गई। हैदराबाद से उमराह यात्रा पर गए ये यात्री मक्का से मदीना लौट रहे थे जब उनकी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे भयंकर आग लग गई।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकांश यात्री सो रहे थे और आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। केवल एक व्यक्ति ही बच पाया है। हादसा मुफ्रिहात इलाके में करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) हुआ। मृतकों में ज्यादातर तेलंगाना के हैं, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। सऊदी सिविल डिफेंस और स्थानीय पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण ज्यादातर यात्रियों को बचाना मुश्किल हो गया।
भारतीय दूतावास और जेद्दाह में कांसुलेट जनरल ने तत्काल 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। जेद्दाह कांसुलेट ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मदीना के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में भारतीय उमराह यात्रियों के लिए जेद्दाह में 24×7 कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। टोल-फ्री नंबर: 8002440003।”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “इस हादसे से स्तब्ध हूं। रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दाह कांसुलेट प्रभावित नागरिकों व उनके परिवारों को पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। शोकाकुल परिवारों को हार्दिक संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।” केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दुख जताते हुए कहा कि सरकार दूतावास के संपर्क में है और हर संभव मदद कर रही है।
तेलंगाना में शोक और तत्काल कदम
तेलंगाना सरकार ने हादसे पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सदमे का इजहार करते हुए चीफ सेक्रेटरी के रामकृष्ण राव और डीजीपी बी शिवदर रेड्डी को निर्देश दिए कि तत्काल पीड़ितों की जानकारी इकट्ठा करें और पता लगाएं कि कितने यात्री तेलंगाना के थे। उन्होंने विदेश मंत्रालय (एमईए) और सऊदी दूतावास से समन्वय करने को कहा। राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां हेल्पलाइन नंबर 79979 59754 और 99129 19545 पर जानकारी उपलब्ध है। आईटी मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में 16 मृतक हैदराबाद के मल्लेपल्ली बाजरघाट इलाके के हैं। ये यात्री 9 नवंबर को हैदराबाद से रवाना हुए थे। तेलंगाना हज कमिटी ने भी हज हाउस में कंट्रोल रूम शुरू किया है।
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एएनआई से बातचीत में शोक जताया। उन्होंने कहा, “मक्का से मदीना जा रही बस में 42 उमराह यात्री थे, जो आग में जल गए। मैंने हैदराबाद के दो ट्रैवल एजेंसी से बात की और यात्रियों की डिटेल्स रियाद दूतावास को भेजी।
डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू माथेन जॉर्ज से बात हुई, जो बताया कि स्थानीय अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं। केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से अपील है कि शवों को भारत लाया जाए और घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित हो।”
हादसे की भयावह तस्वीरें वायरल, बचाव कार्य जारी
एक्स पर वायरल वीडियो में जलती हुई बस की भयानक तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। एक पोस्ट में लिखा गया, “42 उमराह यात्री शहीद। हैदराबाद की महिलाओं व बच्चों की जान चली गई। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे।”
सऊदी मीडिया के अनुसार, हादसे में बस पूरी तरह जल गई और स्थानीय लोग भी बचाव में जुटे। यात्रियों की पहचान और शवों की डीएनए जांच के लिए प्रयास जारी हैं। ट्रैवल एजेंसी और मिनिस्ट्री ऑफ हज एंड उमराह ने हादसे की पुष्टि की है।





