टेंशन में भंसाली! ‘पद्मावती’ के बाद ‘पद्मावत’ पर बवाल… 26 कट के साथ भी तोड़फोड़ की धमकी

फिल्म पद्मावतीनई दिल्ली। रिलीज से पहले ही चर्चा में रही फिल्म पद्मावती को लेकर एक बार फिर मामला गरमाता दिखाई दे रहा है। बढ़ते बवाल को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलते हुए 26 कट के साथ इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है। पद्मावती को ‘पद्मावत’ नाम के साथ सेंसर बोर्ड से हरी झंडी तो मिल गई, लेकिन फिल्म का विरोध करने वाले अभी भी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक़ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के सुझाव को लेकर मीडिया रिपोर्ट पर राजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र कालवी के तेवर अभी भी तीखे ही हैं।

उन्होंने कहा अभी तो बहुत से स्पष्टीकरण आने बाकी है, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मेरी दिशा स्पष्ट है, यह सब को पता है।

दूसरी तरफ राजस्थान राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाडा ने कहा कि सेंसर बोर्ड कमेटी की सिफारिश को तवज्जो नहीं देकर फिल्म निर्माताओं की मदद करना चाहता है। यह देश का दुर्भाग्य है। हम लोकतांत्रिक तरीके से विवादित फिल्म पद्मावती का विरोध जारी रखेंगे।

खुफिया अलर्ट… 16 साल बाद एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर संसद भवन!

कालवी ने कहा कि इस फिल्म को नौ लोगों की कमेटी को देखना था, लेकिन मात्र तीन सदस्यों ने फिल्म देखी है, तीनों सदस्यों ने क्या सिफारिश दी, यह सामने नहीं है।

अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी है, हालांकि मैं जिस रास्ते पर चला था, आज भी उसी रास्ते पर हूं।

वहीं करणी सेना के सुखदेव सिंह ने कहा कि ”फिल्‍म दिखाने वाले सिनेमा हॉल्‍स के बाहर हमारे लोग तोड़फोड़ करने के लिए रहेंगे। फिल्‍म को रिव्‍यू करने वाली कमेटी के लोगों ने विरोध किया है मगर सेंसर बोर्ड अंडरवर्ल्‍ड के दबाव में फैसला कर रहा है।”

लोटवाडा ने कहा कि बोर्ड ने विवादित फिल्म पदमावती की समीक्षा के लिए जिस कमेटी का गठन किया था, वह कमेटी फिल्म को लेकर प्रतिकूल सिफारिश कर रही है तो फिर बोर्ड ने फिल्म में छब्बीस द्रश्य को नहीं दिखाने और फिल्म का नाम बदलने का सुझाव क्यों दिया है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड को पारदर्शी होना चाहिए और उसे राष्ट्र हित में सोचना चाहिए। बोर्ड अपने द्वारा गठित कमेटी की सिफारिश को नहीं मान रहा है तो फिर कमेटी गठित ही क्यों की गई थी।

हमारा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रहेगा। अगली क्या रणनीति होगी, यह बातचीत करने के बाद तय किया जाएगा।

विपक्षियों के साथ मिलकर इस बड़े काम को अंजाम देने की तैयारी में ट्रंप, कहा- सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

मेवाड़ राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज मेवाड़ ने कहा कि पद्मावती को लेकर अभी हाल में मीडिया से ही जानकारी मिली है, जब तक पूरी स्थिति सामने नहीं आ जाती, कुछ कहना उचित नहीं होगा।

सीबीएफसी द्वारा गठित ‘विशेष पैनल’ में उदयपुर से अरविंद सिंह, डॉ चन्द्रमणि सिंह और जयपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के के सिंह शामिल थे।

दूसरी ओर मेवाड़ राजवंश ने सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखकर बिना उनकी सहमति संजय लीला भंसाली की विवादस्पद फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रमाणित किए जाने की निंदा की है।

खबर है कि मेवाड़ राजवंश के 76वें महाराणा और लोकसभा के पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे महाराजकुमार विश्वराज सिंह ने यह पत्र लिखा है।

विश्वराज सिंह ने कहा है कि उन्हें जोशी ने फिल्म प्रमाणित करने की प्रकिया में सीबीएफसी की मदद के लिए 28 दिसंबर को जांच समिति की बैठक में बुलाया था, जहां उन्हें कुछ स्पष्टीकरण चाहिए थे।

इस संबंध में प्रसून जोशी की उपस्थिति में एक जांच समिति की बैठक गुरुवार को हुई थी। इस विशेष समिति में उदयपुर से अरविंद सिंह, और जयपुर विश्वविद्यालय के डॉ. चन्द्रमणि सिंह और प्रोफेसर के.के.सिंह शामिल थे।

अमेरिका को बराबरी का दांव… उत्तर कोरिया ने कसी कमर, परमाणु शक्ति से करेगा नए साल का आगाज

सूचना संबंधित कुछ समस्या की वजह से, विश्वराज सिंह बैठक में शामिल नहीं हो सके और शनिवार को इस निर्णय की जानकारी मिली।

उन्होंने कहा, “यह बहुत स्पष्ट है कि फिल्म मेरे परिवार पर है। कॉस्मेटिक बदलावों जैसे नाम में बदलाव से तथ्य में बदलाव नहीं आएगा, क्योंकि फिल्म में वास्तविक स्थानों, मेरे पूर्वजों और इतिहास में दर्ज उनके नाम वैसे ही हैं।”

उल्लेखनीय है कि सीबीएफसी ने संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ को कुछ बदलावों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र देने का फैसला किया है और फिल्म-निर्माता से कहा है कि फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए।

सीबीएफसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म में कुछ डिस्क्लेमर देने के लिए कहा गया है, जिसमें एक डिस्क्लेमर सती प्रथा को महिमामंडित न करने के संदर्भ में है। इसके साथ ही फिल्म के गाने ‘घूमर’ में प्रासंगिक बदलाव कर उसे किरदार के अनुरूप बनाने के लिए भी कहा गया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV