खुफिया अलर्ट… 16 साल बाद एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर संसद भवन!
नई दिल्ली। 13 दिसंबर 2001 का वो काला दिन कौन भूल सकता है। जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संसद भवन पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। देश के संसद भवन पर हुए आतंकी हमले को 16 साल बीत चुके हैं।
लेकिन खुफिया जानकारी की बात करें तो भारतीय संसद भवन एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर बताया जा रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, हमला 2001 के हमले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। 2001 में हुए हमले में 5 आतंकियों समेत 14 लोग मारे गए थे। जबकि 18 घायल हुए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद इस हमले की साजिश रच सकते हैं। साथ ही रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आतंकवादियों ने नए साल के जश्न के मौके पर भारत में घुसपैठ करने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें:- हाफिज सईद के विरोध में भारत के साथ आया ये देश, किया आतंक के खात्मे का वादा
इस जानकारी के नोट भारत में छह पुलिस आयुक्तों को सौंप दिया गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि आतंकी ऐतिहासिक संसद भवन, स्मारकों, विदेशी पर्यटकों और भीड़ भरे स्थानों को अपना निशाना बना सकते हैं।
पाकिस्तान ने 750 बार किया सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान ने इस साल करीब 750 बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय इलाकों में गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की यह घटना पिछले 7 साल में सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस : भारत दिखाएगा अपनी ताकत… जश्न में शामिल होंगे 10 देश, चीन को किया दरकिनार
गौतलब है कि भारत और अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर आतंकियों पर कार्रवाई करने पर शुरू से ही जोर दे रहे हैं। इसके बावजूद हाफिज सईद जैसे आतंकी पाकिस्तान में खुलकर भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं।
देखें वीडियो:-