स्वच्छ भारत अभियान पर वित्त मंत्री ने कह दी ऐसी बात जिस पर PM मोदी भी कहेंगें वाह…

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान को मोदी सरकार की ‘सबसे सफल’ योजना करार दिया और कहा कि यह अब ‘जनांदोलन’ बन गया है। मंत्री ने कहा कि अभियान की बदौलत बीते चार वर्षो में ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्रों में 39 प्रतिशत से 92 प्रतिशत की ‘जबरदस्त वृद्धि’ हुई है।

modi and jaitley

वित्तमंत्री ने कहा कि शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस योजना को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं थे और उनमें ‘व्यवहार के स्तर पर बदलाव’ की जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से यह ‘महिला अभियान’ के रूप में परिवर्तित हो गया।

यह भी पढ़ें- माल्या के खिलाफ एलओसी में बदलाव किसी अधिकारी ने नहीं किया : CBI

उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि महिलाओं की गरिमा शौचालय की निजता की मांग करती है और भारत में कई जगहों पर भारतीय शौचालय को ‘इज्जत घर’ के रूप में जाना जाता है।”

जेटली ने अपने ब्लॉग में कहा, “हालांकि भारत की महिलाएं इस कार्यक्रम में केवल लाभुकों की अपनी भूमिका से बाहर निकल कर अब इसमें अगुवा की भूमिका में हैं।”

LIVE TV