सिपाही भर्ती की परीक्षा में पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’, ऐसे लेते हैं लाखों का ठेका

धर्मेन्द्र सिंह

आगरा। पूरे प्रदेश में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है। आगरा में भी 74 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा सोमवार से जारी है। जिलें में आज भी दूसरे दिन इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

सिपाही भर्ती

वही पनवारी के बालमुकुंद इंटर कॉलेज पर दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर महिला ने कायम की मिसाल, जानें पूरा मामला

वही उसके साथ दो अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए जिन से पूछताछ जारी है। सभी आरोपियों को परीक्षा में बैठने के लिए एक लाख रूपए का ठेका मिला था।

आगरा में 74 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा जारी है। आज दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बाद भी परीक्षा चल रही थी। उसी दौरान सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली की पनवारी के बालमुकुंद इंटर कॉलेज पर एक मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है।

सूचना के आधार पर जब बिहार के रहने वाले युवक जयकुमार से बायोमेट्रिक के जरिए अंगूठे का निशान लिया गया वह पकड़ में आ गया। वह हेमन्त कुमार नाम के युवक की जगह परीक्षा दे रहा था।

यह भी पढ़ें:-राजस्व विभाग का गोरखधंधा हुआ बेनकाब, राजनीतिक शह में चल रहा था खेल

पकड़े जाने पर मुन्ना भाई ने बताया एक लाख में परीक्षा देने का ठेका हुआ था। जिसमें उसे 15000 एडवांस के तौर पर मिल चुके थे। बाकी 85000 परीक्षा देने के बाद मिलने थे। पुलिस ने मुन्ना भाई के साथ में दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV