मंत्री जी के बिगड़े बोल बन बैठे डॉक्टरों के वकील, कहा कुछ ऐसा कि हो गयी किरकिरी

रिपोर्ट-अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। खबर बहराइच से है जहाँ आज उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या आये तो थे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ के लिए लेकिन कार्यक्रम के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा बोल बैठे की अपनी और प्रदेश सरकार दोनों की किरकिरी करा बैठे, हुआ ये की जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने बहराइच जिला अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत के बारे में सवाल पूछा तो मंत्री जी स्वास्थ्य विभाग और सरकारी डॉक्टरों की वकालत करते नजर मंत्री जी का कहना था की इन मौतों के जिम्मेदार स्वयं बच्चों के अभिभावक हैं।

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या

जो उन्हें झोला छाप प्राइवेट डॉक्टरों के पास इलाज कराने जातें हैं और फिर मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करते हैं। अब मंत्री जी को कौन बताये की झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने का काम भी सरकार का ही है अपने बयान में माननीय मंत्री जी ने यह खुद ही मान लिया की सरकार झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसने में अब तक नाकाम रही है |

आपको बता दें की आज उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बहराइच स्वामी प्रसाद मौर्या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ के कार्यक्रम में शिरकत के लिए बहराइच आये थे इसके बाद इसी विषय पर बहराइच लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़े: योगी ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना को बताया मील का पत्थर, पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने माननीय मंत्री जी से जिला अस्पताल बहराइच में हुई मासूम बच्चों की मौत के बारे में सवाल पूछे तो मंत्री जी स्वास्थ्य विभाग और सरकारी डाक्टरों की कमियां छिपाते हुए उन्ही के वकील बन बैठे उन्होंने अपने जवाब में उन परिजनों को ही दोषी बता दिया जिन्होंने हाल ही में अपने मासूम बच्चो को खो दिया।

मंत्री जी का कहना था इन मौतों के जिम्मेदार स्वयं बच्चों के अभिभावक हैं जो उन्हें झोला छाप प्राइवेट डॉक्टरों के पास इलाज कराने ले जातें हैं और फिर मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करते हैं। अब मंत्री जी को कौन बताये की झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसने का काम सरकार का है न की उन अभिभावकों का जिन्होंने हाल ही में अपने जिगर के टुकड़ों को कुछ गैरजिम्मेदाराना लोगों की लापरवाही के चलते खो दिया है |

LIVE TV