
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिता की पिटाई का वीडियो बना रही युवती को बदमाश ने पेट में गोली मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, गगहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलुवान में एक व्यक्ति ने किसी लड़की को गोली मार दी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि राजू नयन सिंह व विजय प्रजापति के बीच पैसे के लेनदेन के विवाद में कहासुनी व मारपीट हो रही थी। जिसमें विजय प्रजापति द्वारा राजू नयन सिंह को लाठी डंडे से मारा गया।
यह भी पढ़ें-गोरखपुर के इस गांव के लिए सीएम योगी है चिंतित, विभाग के लिए पहेली बने इस गांव में अधिकारियों ने किया कैंप
वहीं इस मारपीट का वीडियो राजू नयन सिंह की लड़की काजल सिंह बना रही थी। जिसे देख विजय प्रजापति ने काजल के पेट पर गोली मार दी। गंभीर हालत में काजल को उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां से उसे बीआरडी के लिए रेफर कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम लगी है।