घर पर इस तरह से बनाएं लिप स्क्रब, होठ बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

नवरात्रि के साथ ही मौसम में ठंड हवाओं का सिरसिला शुरू हो जाता है। इन सर्द हवाओं में आपके चेहरे और होठों की नमी कहीं खो जाती है। त्वचा फटने लगती है। यह सभी संकेत शरीर में पानी की कमी के कारण होते हैं। अपने होठों को मुलायम, मखमली और खूबसूरत बनाने के लिए मंहगे प्रोडक्ट्स नहीं, घर पर ही आसान तरीके से बनाएं लिप स्क्रब। यह स्क्रब आपके होठों को नमी को फिर से रिपेयर करते हैं। इसलिए आज हम आपको घर पर ही होठों के लिए मॉश्चराइजिंग बनाना सिखा रहे हैं। जिससे आपके होठ मुलायम और खूबसूरत रहें।

होठों की नमी

स्क्रब का इस्तेमाल

अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए पार्लर में जाकर ना जानें कितने रुपए खर्च करते हैं। लेकिन फिर भी आपको वो नहीं मिलता जिसकी आप उम्मीद में रहते हैं। कई बार आप फेशियल स्क्रब और बॉडी स्क्रब करते हैं। जिससे आपके होठों का असर रौनक खराब हो जाती है। इसलिए घर का बना स्क्रब आपको होठों के लिए बहुत ही जरूरी है।

हनी और शुगर लिप स्क्रब

  • चीनी एक ऐसा इन्ग्रीडिएंट है जो बॉडी स्क्रब करने के लिए बेस्ट माना जाता है। इसी के साथ ये होठों के लिए भी कारगर है।
  • चीनी से लिप स्क्रब बनाने के लिए थोड़े से शहद की भी जरूरत पड़ेगी।
  • एक चम्मच चीनी में शहद के तीन-चार ड्रॉप मिलाएं।
  • अब इसे होठों पर लगाकर दो मिनट के लिए अच्छी तरह से रब करें।
  • फिर हल्के गुनगुने पानी से होठों को दो लें।
  • अब होठों पर लिप बाम लगाएं।

यह भी पढ़ें-नवरात्रि में भी इस तरह के भोजन से रहें फिट, नहीं होगी कोई दिक्कत

ऑलिव ऑयल और शुगर लिप स्क्रब

  • अगर होठों को डीप मॉश्चराइज करना चाहते हैं तो ऑलिव ऑयल और शुगर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें।
  • ऑलिव ऑयल में पोरीफेनोल्स एंटीऑक्सीडेंट्स व फ्लेवसेनॉयड्स स्कवेलीन होता है जो डैमेज कोशिकाओं को ठीक करने का काम करता है।
  • ये स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच चीनी में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिलाइए।
  • अब इस स्क्रबर से होठों को स्क्रब करिए।
  • फिर होठों को गुनगुने पानी से धो लें।
  • ये स्क्रब कुछ ही मिनटों में होठों को मॉश्चराइज करने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें-इस नवरात्रि इस स्थान पर डांडिया नाइट की धूम के लिए हो जाए तैयार

कॉफी स्क्रब

  • अगर आपके होठ बहुत अधिक नाजुक हैं तो कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करें।
  • ये स्क्रब होठों को और अधिक लाल या पिंक बनाने का भी काम करते हैं।
  • कॉफी स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी बीन्स को पीस लें।
  • अब कॉफी पाउड में थोड़ा सा दूध मिलाइए।
  • अब आपका कॉफी स्क्रब तैयार है।
  • इससे होठों को कुछ मिनटों के लिए स्क्रब करिए।
  • फिर होठों को धो लें।
  • आपके होठ इंस्टेंटली मॉश्चराइज हो जाएंगे।

 

LIVE TV