शुष्क त्वचा के लिए घर पर ही ऐसे बनाएं एलोवेरा मॉइश्चराइजर

आजकल लड़कियां क्या लड़के भी अपनी स्किन को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। वह भी अपनी स्किन का उतना ही ध्यान रखते हैं जितना की लड़कियां अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। त्वचा चाहें रुखी हो या शुष्क य ऑयली अपनी स्किन की देखभाल करने का हर कोई तरीका निकाल ही लेता है। आज हम आपको शुष्क त्वचा की देखभाल कैसे करें यहीं बताने जा रहे हैं।

मॉइश्चराइजर

शुष्क त्वचा

शरीर में हाइड्रेशन का कमी के कारण से त्वचा शुष्क हो जाती है। इसके अलावा हवा के कारण भी त्वचा शुष्क हो जाती है। ये हवा शरीर से प्राकृतिक तेल को छीन लेती है। और जब हम अपनी स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं तो त्वचा बेजान हो जाती है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान दिखने वाले यह संकेत,कर देंगे आपको हैरान

एलोवेरा मॉइश्चराइजर कैसे बनाएं

एलोवेरा एक प्राकृतिक हाइड्रेटिंग एजेंट है। एलोवेरा जेल मॉइस्चराइज़र बनाने के लिए आपको एलोवेरा की पत्तियां, नारियल का तेल, और बादाम के तेल की जरूरत होती है।

मॉइश्चराइजर

अब, एलोवेरा की पत्तियों से कुछ जेल निकालें और इसमें थोड़ा नारियल का तेल मिला लें। इन्हें अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में थोड़ा बादाम का तेल मिला लें। आपका एलोवेरा जेल मॉइस्चराइज़र तैयार है। आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऐसे करें कंडीशनर का सही इस्तेमाल, वरना पड़ सकता है भारी

यह कैसे काम करता है

यह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है साथ ही इसे ग्लोइंग भी बनाता है। एलोवेरा मॉइस्चराइज़र का दैनिक उपयोग चेहरे पर उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने में मदद करता है। एलोवेरा जेल त्वचा की रंगत को भी निखारता है। त्वचा में तेल को भी नियंत्रित करता है।

 

LIVE TV