ऐसे करें कंडीशनर का सही इस्तेमाल, वरना पड़ सकता है भारी

प्रदूषण और खान-पान ने बालों की चमक और खूबसूरती छीन ली है। आज हर कोई बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। लेकिन इस प्रदूषण वाले मौसम में भी अगर आप अपने बालों की सही से देखभाल करें तो आपके बालों का झड़ना भी कम होगा साथ ही आपके किसी भी मौसम में खूबसूरत नजर आएंगे। लोग बालों की चमक बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कंडीशनर का तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको कंडीशनर के सही प्रयोग के बारे में जानकारी ही नहीं होती है। जिस कारण उनको कंडीशनर का सही फायदा नहीं मिल पाता है। इसलिए आज हम आपको कंडीशनर लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कंडीशनर

हेयर टाइप के अनुसार प्रोडक्ट

जैसे कि हर तरह के बालों की बाकी सभी प्रोडक्ट आते हैं वैसे ही बालों के हिसाब से ही कंडीशनर भी आते हैं। अगर आपको बाल ऑयली हैं तो आप कोई भी कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। ऐसा करने आपके बालों को नुकसान करेगा। हमेशा कंडीशनर लेते समय अपने बालों का टाइप ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर ही ट्राई करें इतने तरह के मेनीक्योर

त्वचा का भी ख्याल रखें

अगर आप बालों में शैंपू कर रहे हैं तो सिर्फ बालों के ऊपरी सतह को ही न धोयें, बल्कि अपने सिर की त्वोचा को बहुत ही अच्छी प्रकार से धोयें। इससे त्वचा पर जमा शैंपू भी अच्छे से साफ हो जायेगा। इसके बाल बालों की टिप तक कंडीशनिंग देने के लिए प्रत्येक दूसरे दिन तेल जरूर लगायें।

कंडीशनर

बालों में कंडीशनर लगाने के बाद उसे तुरंत साफ न करें, बल्कि 5 मिनट तक लगा रहने दें, जिससे कि वह बालों में अपना असर दिखाये।

थोड़ी मसाज 

जैसे की धूप से आपको विटामिन डी मिलता वैसे ही धूप आपके बालों के लिए भी आवश्यक होती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप तेज धूप में अपने बालों को सुखाने के लिए निकलें, अगर धूप हल्की है तो आप कुछ देर रुककर अपने बाल सुखा सकते हैं। अपने बालों को धोने से पहले हमेशा नारियल के तेल से मसाज करें।

LIVE TV