केजरीवाल की कार चोरी, तलाश में जुटी पुलिस
नई दिल्ली। वीआईपी कल्चर से दूर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति में एक अलग पहचान बनाई। सादगी भरे सफ़र के लिए इस शख्सियत ने सिर्फ एक नीली कार का सहारा लिया, जोकि हमेशा से चर्चा में रही। लेकिन खबर है कि केजरीवाल की चर्चित नीली कार चोरी हो गई। कार दिल्ली सचिवालय के सामने खड़ी थी, जहां से उसे चोरी कर लिया गया।
केजरीवाल की कार
गृहमंत्री के खिलाफ जवान ने खोला मोर्चा, कहा- मांगे नहीं मानी तो सपना बन जाएगा 2019
रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल की नीली वैगनार कार गुरुवार को दिल्ली सचिवालय की पार्किंग से चोरी हो गई। यह कार उनकी अलग पहचान कराती थी।
दोपहर के वक्त करीब दो बजे जब केजरीवाल पार्किंग में गए तो वहां से कार गायब थी। उन्होंने कार को आस-पास तलाश किया, मगर कार का कुछ भी पता नहीं चला तब जाकर कार चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
वहीं पुलिस अब कार की तलाश कर रही है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, पहली बार होगा VVPAT का इस्तेमाल
डीसीपी ने बताया कि कार चोरी की शिकायत उन्हें मिली है, जिसके आधार मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें आस पास के सीसीटीवी खंगालने पर कैमरे में एक शख्स कार को ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस उस शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक यह कार इन दिनों आम आदमी पार्टी की मीडिया कॉर्डिनेटर वंदना सिंह चलाती हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री इसे आम आदमी कार कहते थे।