हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, पहली बार होगा VVPAT का इस्तेमाल
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के.ज्योति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग ने शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तारीखों की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को कुल 68 सीटों के लिए चुनाव संपन्न होंगे। वहीं मतगणना 18 दिसंबर को होगी और 16 अक्टूबर से ही उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा। आयोग ने यह भी बताया कि गुजरात चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल आगामी 22 जनवरी को समाप्त हो रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणां किए जाने से पूर्व ही इन दोनों राज्यों में चुनावी हलचलें तेज हो चुकी हैं। दोनों ही राज्यों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही होने वाला है। इन दोनों ही जगह मतदाता अपने फोटो वोटर आईडी के जरिए ही मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कुल 7521 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिन पर मतदान के लिए VVPAT (वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल होगा, जिसके बाद मशीन से एक पर्ची भी निकलेगी। बता दें कि पहली बार किसी राज्य में VVPAT के जरिए मतदान संपन्न कराया जाएगा।
आयोग ने आगे संबोधित करते हुए बताया कि आज से ही हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है और साथ ही बताया कि हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में 28 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है और इस दैरान चुनावी रैली और जुलूस की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। चुनाव के दौरान हर उम्मीदवार को हलफनामा पूरा भरना होगा, कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे जिससे किसी भी मतदाता को दिक्कत न हो।