एकबार फिर से आंदोलन के मूड में करणी सेना, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा

रिपोर्ट- अहमद हसन

जौनपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने कहा कि बागपत जेल में जिस तरह से मुन्ना बजरंगी की हत्या की गयी उसका खुलासा सिर्फ सीबीआई जांच के द्वारा ही जनता के सामने आ सकता है।

करणी सेना

ऐसे में करणी सेना प्रदेश की योगी सरकार से यह मांग करती है कि वो मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश दें। अन्यथा न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर करणी सेना एक बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

मुन्ना बजरंगी की जिस तरह से बागपत जेल में हत्या को अंजाम दिया गया है। वो एक सोची समझी साजिश के तहत प्रतीत हो रहा है।

ऐसे में सरकार को यह बताना होगा कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ था। करणी सेना हमेशा क्षत्रियों के साथ-साथ समाज में जिनके साथ भी अन्याय हो रहा है उनको न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करती है और आगे भी करती रहेगी।

यह भी पढ़ें:- जेल में महिला की मौत से प्रशासन में मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

मुन्ना बजरंगी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए वीर प्रताप सिंह ने कहा कि 21 जुलाई को मुन्ना बजरंगी की तेरहवीं में शामिल होने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ संगठन के कई पदाधिकारी शामिल होने पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:- इस बार संतो को महामंडलेश्वर बनने के लिए देनी पड़ेगी अग्नि परीक्षा

उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए करणी सेना साथ खड़ी है। जिस तरह से शासन प्रशासन की मिली भगत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उसका यदि सही से खुलासा सीबीआई जांच द्वारा नहीं कराया गया, तो हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV