
रिपोर्ट- नदीम सिद्दीकी
मैनपुरी जिला जेल में महिला बन्दी की संदिग्ध मौत होने से सनसनी फैल गई है। महिला अपने ही पति की हत्या के मामले में जेल में बंद थी। जेल में मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीँ मृत महिला के परिजनों ने जेल-प्रशासन और मृत महिला के ससुरालीजनों की मिलीभगत के चलते महिला की हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:- इस बार संतो को महामंडलेश्वर बनने के लिए देनी पड़ेगी अग्नि परीक्षा
दरअसल, पूरा मामला मैनपुरी जिला कारागार का है। थाना करहल क्षेत्र के मीठेपुर निवासी 29 बर्षीय मृत रेनू करीब 2 वर्ष पूर्व हुई अपने ही पति रवीश की हत्या के मामले में जेल में बंद थी।
यह भी पढ़ें:- तालाब में मिला बच्चे का शव, तंत्र-मंत्र को माना जा रहा मौत का कारण
पूरे मामले पर जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया है कि महिला की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला स्पष्ट होने कर बाद कार्यवाही की जाएगी।
देखें वीडियो:-