शातिर चोरों ने पुलिस के रहते ज्वेलरी शोरूम से उड़ाए लाखों की नगदी और ज़ेवर

चोरीदेहरादून। राजधानी में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से चोरी की वारदात के अंजाम दिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के बिंदाल पुल से सटे जनपथ शॉपिंग कॉम्पलेक्स से चोरी का मामला सामने आया है। जहां कुछ शातिर चोरों ने इस कॉम्पलेक्स में ‘ज्वेलरी शोरूम’ के ताले तोड़ लाखों रुपये की कीमत वाले जेवरों को उड़ा ले गए। हांलाकि जिस जगह यह घटना हुई उसके समीप कुछ ही दूरी पर दो पुलिस चौकियां मौजूद हैं और पूरी रात कॉम्पलेक्स के बाहर पुलिस का बैरियर भी रहता है, फिर भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए वहां से भागने में कामयाब रहे।

#Birthdayspecial : सदाबहार रेखा की जिंदगी के ‘वो’ पन्‍ने जो बयां करते हैं दर्द

पुलिस की पड़ताल जारी

यह जनपद शॉपिंग कॉम्पलेक्स बिंदाल पुल के नजदीक है। इस कॉम्पलेक्स में 50 से अधिक दुकानें और शोरूम हैं। कॉम्पलेक्स का चौकीदार सुबह अपने समय पर ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने कर्णवाल ज्वेलर्स नाम की दुकान का शटर आधा उठा देखा तो अचंभित रह गया यह देख उसने दुकान के संचालक को फोन कर चोरी होने की बात बताई। सूचना पाते ही कर्णवाल ज्वेलर्स के संचालक निवासी नरेंद्र जो बल्लूपुर के निवासी हैं वह अपने परिजनों के साथ मौके पर घटना स्थल पहुंचे। अपनी दुकान का शटर का ताला टूटा देखकर वह हैरान रह गए।

उसके बाद उन्होंने  दुकान के अंदर जाके देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। यह देखकर उनके होश फाकता हो गए। उसके बाद चब दुकान में रखी वस्तुओँ को जांचा गया तो पता चला कि दुकान में रखे सोने-चांदी के लाखों के जेवर गायब हैं। यह भी बताया कि त्योहारी पर्व के चलते लाखों का माल दुकान मे लाकर भरा था। चोरी की वारदात सीसीटीवी में इसलिए नहीं कैद हुई, क्योंकि दुकानदार यह सीसीटीवी सिर्फ दिने में ही चलाते हैं रात में इन सीसीटीवी को बंद कर अपने घर चले जाते हैं यही कारण है पुलिस को उन चोरों को पहचान कर ढूंढने में मुश्किल हो रही है। हांलाकि फॉरेंसिक एक्सपर्ट शोरूम से हुई चोरी से जुड़े सबूतों को जुटाने में लगे हुए हैं।

उत्तराखंड के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में होगी मरीजों की नि:शुल्क जांच

LIVE TV