उत्तराखंड के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में होगी मरीजों की नि:शुल्क जांच
उत्तराखंड। सूबे के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में जहां सभी मरीजों की सुविधा के लिए नि:शुल्क जांच देने का सरकार ने ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से सभी मरीजों में खुशी का महौल है। प्रमुख सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जैसी जांच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।
आज अमेठी में गरजेंगे अमित शाह, राहुल के संसदीय क्षेत्र में करेंगे उनका घेराव
2016 से राज्य के सभी मरीजों को डैयग्नोसिक योजना के अन्तर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा देने का फैसला लिया गया था। इस योजना का लाभ अब तक सिर्फ 36 हजार लोगों को ही मिल रहा था। जो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ ले रहे हैं।
अब राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति (मरीज) को मुफ्त में जांचों का लाभ देने का फैसला लिया है। राज्य के इस फैसले से अब उत्तराखंड के वह मरीज जिनको डॉक्टरों द्वारा मंहगी महंगी जांच लिखी जाती थी और बजट न होने पर वह उसे करवा नहीं पाते हैं। इस तरह के मरीजों को इस योजना के अन्तर्गत अत्यन्त लाभकारी साबित होंगे।
नि:शुल्क जांच की व्यवस्था के लिए अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बजट उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम के निर्देश के बाद सोमवार को ही एनएचएम की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया। इसके तहत फिलहाल 22 प्रमुख अस्पतालों में ब्लड टेस्ट के लिए ऑटो एनालाइजर मशीनें खरीदने का निर्णय लिया गया है। जबकि रेडियोलॉजी जांच के लिए अस्पतालों में एक्सरे, सीटी स्कैन एवं एमआरआई की सुविधा को भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।