
उत्तराखंड के ऋषिकेश से भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित बहुखंडी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की देरी और वीआईपी नामों पर पार्टी की चुप्पी को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अंकित ने अपनी पार्टी भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “अंकिता को न्याय दिलाने के बजाय भाजपा तमाशबीन बन गई है, मुझे इससे शर्म आती है!”
यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब 2022 के इस चर्चित हत्याकांड में हालिया आरोपों के बाद फिर से राजनीतिक हलचल मची हुई है। मामले में नए वीडियो और ऑडियो क्लिप्स सामने आने से वीआईपी की संलिप्तता के दावे जोर पकड़ रहे हैं, जिससे भाजपा के अंदर और बाहर असंतोष बढ़ गया है। इससे पहले भी पार्टी के कुछ नेताओं ने इसी मुद्दे पर इस्तीफा दिया था।
अंकित बहुखंडी ने अपने इस्तीफे में साफ कहा कि वे ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहते जो अपने सिद्धांतों से समझौता कर रही हो। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी प्रभावशाली लोगों की रक्षा करने में लगी हुई है, जबकि एक निर्दोष लड़की को न्याय नहीं मिल रहा। प्रदेशभर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं और विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।





