ट्रंप का जेरुसलम पर फैसला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : पाकिस्तान

जेरुसलमइस्लामाबाद| पाकिस्तान ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजरायल की राजधानी के तौर पर जेरुसलम को मान्यता दिए जाने व अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरुसलम ले जाने के कदम की निंदा की। ट्रंप के इस कदम का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी विरोध हो रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह फैसला अंतर्राष्ट्रीय कानून व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पारित प्रस्तावों का गंभीर उल्लंघन है। यह कानून के राज व अंतर्राष्ट्रीय नियमों को गंभीर झटका है। यह मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरे का का संकेत है।”

जेरुसलम पर अमेरिका के फैसले से उभरेगा नया संघर्ष : इराक

राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि यह कदम ‘मुस्लिम जगत के लिए अस्वीकार्य है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका से इस फैसले की वजह से इलाके में संभावित गंभीर प्रतिक्रिया से बचने के लिए अपने फैसले पर फिर से गौर करने का आग्रह करता है।

ट्रंप ने दशकों से अमेरिकी नीति के उलट बुधवार को इसकी घोषणा की।

2019 तक हर किसी को मिलेगी 24×7 बिजली, गुल हुई तो कंपनियों पर लगेगा जुर्माना

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हालात का संज्ञान लेने का आह्वान किया है व संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार कदम उठाने की बात कही है। पाकिस्तान ने साथ ही इस मामले में तुर्की द्वारा 13 दिसम्बर को आर्गनाइजेशन आफ इस्लामिक कांफ्रेंस की ‘असाधारण बैठक’ बुलाने के ऐलान का स्वागत किया है।

LIVE TV