यूपी पुलिस में प्रशिक्षित डीएसपी की नई तैनाती: 34 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में सौंपी गईं जिम्मेदारियां, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशिक्षित पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की नियमित नियुक्ति के लिए आवंटन आदेश जारी कर दिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 34 डीएसपी अधिकारियों की नई तैनाती विभिन्न जिलों में की गई है।

यह कदम राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है। आदेश 15 नवंबर 2025 को जारी हुआ, जिससे स्थानीय पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा।

प्रदेश के पुलिस विभाग ने इन अधिकारियों के प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद यह फैसला लिया है। डीएसपी (परिवीक्षा) के रूप में इन्होंने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जो अब नियमित पद पर तब्दील हो गया है। इनकी तैनाती से ग्रामीण और शहरी इलाकों में निगरानी बढ़ेगी, खासकर संवेदनशील जिलों में। प्रमुख जिलों में शामिल हैं कुशीनगर, एटा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, रायबरेली, लखनऊ, वाराणसी, महराजगंज, फिरोजाबाद, हमीरपुर, बहराइच, गोण्डा आदि।

प्रमुख तैनातियों की सूची

आदेश के अनुसार, कुछ प्रमुख अधिकारियों की नई पोस्टिंग इस प्रकार है:

क्रमांकअधिकारी का नामपूर्व स्थाननया स्थान
1श्री बसंत सिंहकुशीनगरमहराजगंज
2श्री संकल्प दीप कुशवाहाफिरोजाबादएटा
3सुश्री प्रतिज्ञा सिंहहमीरपुरबांदा
4श्री नारायण दत्त मिश्राबहराइचबहराइच
5श्री मंयक मिश्रगोण्डाअयोध्या

(नोट: पूरी सूची के लिए आधिकारिक आदेश देखें। अन्य अधिकारियों में लखनऊ, वाराणसी, सुलतानपुर आदि में तैनाती शामिल है। कुल 34 नाम हैं, जो अपराध जांच, यातायात प्रबंधन और ग्रामीण थानों में सहायक भूमिकाओं में लगाए गए हैं।)

LIVE TV