जेरुसलम पर अमेरिका के फैसले से उभरेगा नया संघर्ष : इराक
बगदाद| इराक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरुसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले की निंदा की है। इराक ने कहा कि यह कदम क्षेत्र को नए संघर्ष की कगार पर पहुंचा देगा। इराक के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह बात कही।
अरे कांग्रेसियों, मुझे नीच कहते हो… तुम्हें गुजरात जवाब देगा
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल जाफरी के हवाले से कहा, “हम अमेरिकी प्रशासन के फैसले की निंदा करते हैं, जो इस क्षेत्र को, यहां तक की विश्व को एक नए संघर्ष की कगार पर पहुंचा देगा।”
येरूशलम : ट्रंप के फैसले से दुनिया भर में खलबली, अमेरिका को भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नतीजे
जाफरी ने कहा, “यह कदम तनाव का एक नया माहौल बना देगा और अधिकारों के उस उल्लंघन को और गहरा कर देगा जिससे कि फिलिस्तीनी लंबे समय से जूझते आ रहे हैं।”
इराक के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को भी एक बयान जारी कर फिलिस्तान और वहां के लोगों के प्रति अपने समर्थन को दोहराया था।