गुजारा भत्ता के नाम पर पति ने किया ऐसा काम जिसे देखकर सब लोग रह गए हैरान

पति से तलाक के बाद पत्नी को हर महीने गुजारा भत्ता देने का प्रावधान है। लेकिन गुजार भत्ता के नाम पर एक अजीबोगरीब मुद्दा सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी के गुजारे भत्ते की मांग को तो पूरी की लेकिन कुछ यूं अंदाज में।

गुजारा भत्ता

मंगलवार को कोर्ट की कार्यवाही के बाद एक अजीबोगरीब मुकदर्मा पेश किया किया गया। जिसे देख जिला और सत्र न्यायाधीश आर के सिंह शर्मा हैरान हो गए। दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक तलाक केस की पेशी थी। यह मुकदमा वकील का पत्नी ने दायर किया था। पत्नी ने अपने पति से 25,000 रुपये की मांग की थी। पत्नी की इस मांग को कोर्ट ने रजामंदी दे दी।

अपनी पत्नी की इस मांग को पूरा करने के लिए वकील पति ने अदालत में सिक्कों से भरा बैग अदालत में पेश किया। बैग इतना भारी था कि जिसे उठाने के लिए दो लोगों की मदद लेने की जरूरत पड़ी।

यह भी पढ़ें: केजीएमयू में मंत्री ने अपार्टमेंट का किया उद्घाटन, कुलपति ने की 200 एकड़ के नए परिसर की मांग

हालांकि, कोर्ट के पास रुपये गिनने के लिए समय नहीं था इसलिए कोर्ट ने इस केस को 27 जुलाई तक स्थगित कर दिया। वहीं वकील का कहना है कि मेरे पास नोट नहीं थे इसलिए सिक्कों की करंसी दी।

उधर वकील का कहना है कि कोर्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि करंसी नोट के रूप में ही दी जाए। मुझे जिस रुप में 25000 रुपये मिले मैंने उसी रूप में दिए। हालांकि कोर्ट का कार्यवाही स्थगित होने के बाद कोर्ट के स्टाफ ने रुपये की गिनती शुरू की। गिनने के बाद सिक्कों को कुल कीमत 24,600 निकली।

यह भी पढ़ें:बदमाशों ने की दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के बाद कोर्ट में पत्नी को हर महीने 20,000 रुपये का गुजारा भत्ता देनी का आदेश दिया है। महिला ने बताया कि उनकी शादी 8 फरवरी 2014 को हुई थी।

 

 

LIVE TV