गूगल ने लांच किए पिक्सल बड्स, फीचर्स ऐसे की जानकर उड़ जाएंगे होश

पिक्सल बड्ससैन फ्रांसिस्को। गूगल ने पिक्सल बड्स की शिपिंग शुरू कर दी है, जो वायरलेस हेडफोन बनाने का कंपनी का पहला प्रयास है। पिक्सल बड्स को एप्पल के एयरपॉड्स को टक्कर देने के लिए लांच किया गया है। इसे कंपनी ने अपने फ्लैगशिप पिक्सल 2 एक्सएल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर्स के साथ अक्टूबर में 159 डॉलर में लांच किया था।

कूलपैड यूज़र्स के लिए खुशखबरी, यहां खुला देश का दूसरा एक्सपीरिएंस सेंटर

नियोविन डॉट नेट की रविवार रात की रिपोर्ट में कहा गया, “गूगल अपने वादे के अनुरूप इस सप्ताह अपने शुरूआती ग्राहकों को पिक्सल बड्स की डिलिवरी दे देगी। शिपिंग की पुष्टि वाले स्क्रीनशॉट्स से यह जानकारी मिली है।”

कावासाकी ने लांच की धाकड़ फीचर्स से लैस निंजा 650 KRT

पिक्सल बड्स गूगल ट्रांसलेट की मदद से रियल टाइम में भाषा का अनुवाद कर सुनाएगी।

फेसबुक यूज़र्स के लिए खुशखबरी, अब अपने आप मिलेगी आसपास की जानकारी

ये इयरबड्स चार्जिग केस के साथ आते हैं जिसमें 620 एमएएच की बैटरी लगी है।

LIVE TV