कावासाकी ने लांच की धाकड़ फीचर्स से लैस निंजा 650 KRT

Ninja 650 KRTनई दिल्ली। कावासाकी मोटर्स ने अपनी धाकड़ बाइक निंजा 650 का KRT एडिशन भारत में लांच किया है। इस बाइक में निंजा 650 मॉडल के मुकाबले कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन कावासाकी रेसिंग टीम (KRT) के फीचर्स बेहद ही लाजवाब दिए गए है। इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.69  लाख रुपए रखी गई है। साथ ही निंजा 650 में नए कलर और बेहतरीन ग्राफिक्स भी दिए गए हैं।

Ninja 650 KRT

फोर्ड ने लांच किया इकोस्पोर्ट का नया मॉडल, यहां जाने कीमत और फीचर्स

बता दें कि निंजा 650 KRT में पुराना वाला ही 649 सीसी पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 67.2 बीएचपी की पावर और 65.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 15 नवंबर के बाद से सभी कावासाकी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

होंडा ने लांच किया 125 सीसी का ये शानदार स्कूटर, जाने क्या है खास

सुजुकी की आलीशान स्टाइलिंग क्रूजर बाइक भारत में लांच

निंजा 650 KRT के धाकड़ फीचर्स

स्टाइलिंग के मामले में कावासाकी ZX-10R जैसी दिखने वाली निंजा 650 को शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.65 सेकेंड का समय लगता है।

इसके अलावा बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को इस तरह बनाया गया है कि कड़ी धूप में भी इसे पढ़ा जा सके।

इसमें नई ट्रेलिस चेसिस दी गई है।

बाइक में 650सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जोकि अपडेट किया गया है।

साथ ही सुरक्षा के नजरिए से बाइक में एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

LIVE TV