कूलपैड यूज़र्स के लिए खुशखबरी, यहां खुला देश का दूसरा एक्सपीरिएंस सेंटर

कूलपैड एक्सपीरियंस सेंटरहैदराबाद। ऐसे समय में जब शीर्ष स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा और तेज हो रही है। चीनी हैंडसेट निर्माता कूलपैड ने यहां शनिवार को अपने दूसरे एक्सपीरिएंस जोन-प्लस सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया।

कूलपैड एक्सपीरियंस सेंटर

कावासाकी ने लांच की धाकड़ फीचर्स से लैस निंजा 650 KRT

इन एक्सपीरिएंस जोन में संभावित खरीदार कूलपैड के उत्पादों का इस्तेमाल कर उसका अनुभव हासिल कर सकते हैं।

कूलपैड इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद तेजुद्दीन ने एक बयान में कहा, “दिल्ली में पहला एक्सपीरीएंस सेंटर खोलने के बाद, हम हैदराबाद में दूसरा खोलने को लेकर उत्साहित हैं और देश के अन्य भागों में भी इसका विस्तार जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हमारे ग्राहकों को इस साल के अंत तक खुलने वाले देश भर के सभी एक्सक्लूसिव एक्सपीरीएंस केंद्रों पर सबसे बढ़िया सेवाएं प्राप्त होगी।”

सैमसंग ने लांच किया ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट, जानिए क्या है खास

इस दौरान, कंपनी आनेवाले महीनों में चार एक्सक्लूसिव एक्सपीरिएंस जोन्स लांच करने की योजना बना रही है।

कूलपैड ने देश भर में अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने के लिए ‘मार्स ई-सर्विसेज’ को अपना सर्विस भागीदार बनाया है।

फेसबुक यूज़र्स के लिए खुशखबरी, अब अपने आप मिलेगी आसपास की जानकारी

मार्स ई-सर्विसेज साल के अंत तक दिल्ली में तीन एक्सपीरिएंस सेंटर और बेंगलुरू में एक एक्सपीरिएंस सेंटर खोलेगी।

LIVE TV