बापू के एक सिग्नेचर ने अमेरिका में जमाया रंग, हो गई लाखों की बारिश

वाशिंगटन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा हस्ताक्षर की गई एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में एक नीलामी में 41,000 डॉलर से ज्यादा में बिकी है, जबकि 19वीं सदी के जर्मन दार्शनिक व समाजवाद के प्रणेता काल मार्क्‍स द्वारा लिखा गया एक दुर्लभ पत्र 53,000 डॉलर में बिका।

बापू के एक सिग्नेचर

समाचार एजेंसी के मुताबिक, सितंबर 1931 की एक तस्वीर में महात्मा गांधी लंदन में आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन के बाद भारतीय राजनेता मदन मोहन मालवीय के साथ नजर आ रहे हैं, उस पर फाउंटेन पेन से ‘एमके गांधी’ नाम से हस्ताक्षर हुआ है।

बता दें यह तस्वीर बोस्टन में 41,806 डॉलर में नीलाम हुई।

यह भी पढ़ें:- भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम के सामने की मोदी के ‘मन की बात’

तस्वीर के बारे में आर आर ऑक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंग्स्टन ने कहा, “हम इस को लेकर हैरान नहीं हैं कि 20 वीं सदी की यह तस्वीर आज भी प्रांसगिक है।”

यह भी पढ़ें:- IIT मुंबई से पढ़े ‘जीनियस’ को ट्विटर ने बनाया अपना नया CTO

इसी नीलामी में मार्क्‍स का एक अक्टूबर 1879 को लिखा पत्र 53,509 डॉलर में नीलाम हुआ।

देखें वीडियो:-

LIVE TV