IIT मुंबई से पढ़े ‘जीनियस’ को ट्विटर ने बनाया अपना नया CTO

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने प्रतिष्ठित इंजीनियर और आईआईटी-बांबे (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद पर नियुक्त किया है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने यह जानकारी दी। ‘सीएनबीसी’ की रिपोर्ट में कहा गया कि पराग, एडम मैसिंगर की जगह संभालेंगे जिन्होंने 2016 के अंत में इस्तीफा दे दिया था।

पराग अग्रवालअग्रवाल ने साल 2011 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की थी। वह 2011 में बतौर एड इंजीनियर ट्विटर में शामिल हुए थे।

बता दें कि ट्विटर में आने से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, याहू रिसर्च और एटीएंडटी लैब्स में भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :-अमेरिका का भारत पर कूटनीतिक पलटवार, इस्पात आयात पर लगाया भारी टैक्स

ट्विटर में पराग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर यूजर्स के ट्वीट्स बढ़ाने का काम किया।

इसके बाद ट्विटर इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से खुद के गलत इस्तेमाल को भी रोकता है।

अब नए रोल में पराग कंज्यूमर और रेवेन्यू प्रॉडक्ट पर भी काम करेंगे।

यह भी पढ़ें :-गुस्ताख चीन ने दिखाई हेकड़ी, झाग की तरह उड़ जाएंगे ये चार देश!

गौरतलब है कि ट्विटर जल्द ही एक बार फिर से यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लेना शुरू कर सकता है। कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने पेरिस्कोप के लाइवस्ट्रीम में कहा है कि कंपनी लोगों के लिए वेरिफिकेशन दिलाने के लिए काम कर रही है।

LIVE TV