पूर्व मंत्री का गन हाउस सीज, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 2019 में दिखा देंगे अपनी ताकत

रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। सपा सरकार में कद्दावर नेता और मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले जंतु उद्यान राज्यमंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव के पुत्र आदर्श यादव के नाम संचालित हो रहे यादव गन हाउस में अनियमितता पाए जाने के कारण एफआईआर दर्ज कराया गया था। जिसे आज उप जिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ और पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में सीज कर दिया गया है।

भाजपा

उप जिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि पूर्व में शिकायत के बाद यादव गन हाउस के संचालक आदर्श यादव के नाम कोतवाली नगर में धारा 465 और 468 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसे आज सीज कियागया है। उन्होंने बताया कि मुकदमा अलग-अलग दो मामलों को लेकर दर्ज कराया गया था।

जिला मुख्यालय के पहलवारा स्थित यादव गन हाउस की शिकायत 29 दिसंबर 2017 को थाना हरैया के ग्राम भटपुरवा निवासी राजेश्वर तिवारी द्वारा शिकायत की गायी थी कि उनके शस्त्र लाइसेंस संख्या 3 थाना हरैया पर 315 बोर के 10 अदद कारतूस फर्जी तरीके से विक्रय करके विक्रय पंजिका में दर्ज कर दिया गया है।

जबकि उन्होंने कोई कारतूस उस तारीख को नहीं खरीदा है। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने यादव गन हाउस मामले की पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह तथा एसडीएम सदर अरुण कुमार गौड़ के द्वारा जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई।

इसी बीच 4 जनवरी 2018 को कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला बलुहा निवासी मोहम्मद रफी ने शिकायत की थी कि उनके शस्त्र लाइसेंस संख्या 1173/डीएम थाना कोतवाली नगर के नाम 4 जनवरी तथा 9 जनवरी 2018 को 32 बोर के 10-10 कारतूस यादव गन हाउस द्वारा बिक्री किए गए हैं।

जिसे ब्रिकी रजिस्टर पर भी चढ़ाया गया है। परंतु उनके द्वारा इस तारीख को कोई भी कारतूस खरीद नहीं की गई है। और उनके लाइसेंस बुक पर भी ऐसा कुछ चढ़ाया नहीं गया है।

यह भी पढ़ें:- विधायक ने थानेदार को दी ट्रांसफर की धमकी, ऑडियो वायरल

इस मामले की जांच की गई तो शिकायत को सही पाया गया। शिकायतों को सही पाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज करा दिया गया था। जिला अधिकारी ने मामले की गंभीरता प्रकाश जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद यादव गन हाउस को सील करने का आदेश दिया। आदेश के अनुपालन में उप-जिला अधिकारी अरुण कुमार गौड़ ने यादव गन हाउस को सीज कर दिया है।

इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव का कहना है कि उनके गन हाउस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं की गई है। यह सब राजनीतिक दबाव के चलते किया जा रहा है।

उनके विरोधी उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। और प्रशासन के लोग भी सत्ता के दबाव में शायद ऐसा करने को मजबूर हैं। विरोधियों द्वारा किए जा रहे हैं। उनके विरुद्ध षड्यंत्र का जवाब 2019 में क्षेत्र की जनता देगी।

यह भी पढ़ें:- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, क्षेत्र में फैली दहशत

गन हाउस सीज मामले में कोर्ट में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जनता की अदालत में पूरे मामले को लेकर जाऊंगा और जनता ही इसका फैसला करेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV