
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अररिया के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार मंडल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस और राजद को रामद्रोही करार दिया और चेतावनी दी कि ये लोग फिर से बिहार को जंगलराज की अंधेरी गर्त में धकेलना चाहते हैं।
योगी ने सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत कुछ नेताओं ने कलंकित कर दिया। उन्होंने राजद-कांग्रेस के 15 साल के शासन को याद दिलाते हुए कहा, “ये वो लोग हैं जिन्होंने बिहार में पहचान का संकट पैदा किया, जंगलराज लाया, 60 से ज्यादा नरसंहार करवाए और 30 हजार से अधिक अपहरण की घटनाएं हुईं। व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, महिलाएं-बच्चे कोई सुरक्षित नहीं थे।” सीएम ने दावा किया कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजों में बिहार की जनता एनडीए को भारी बहुमत देगी और विकास की यात्रा जारी रखेगी।
राम मंदिर मुद्दे पर योगी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “राजद ने राम मंदिर की रथयात्रा रोकी, कांग्रेस कहती थी राम हैं ही नहीं, सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी। हम रामभक्त हैं, रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे का संकल्प लिया और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर खड़ा है।” उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर भी बना रही है। योगी ने पूछा, “जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। ऐसे रामद्रोहियों को वोट देंगे?”
केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि मोदी जी ने 46 करोड़ जनधन खाते खुलवाए, जिससे गरीबों का पैसा सीधे खाते में जाता है और कांग्रेस-राजद की दलाली बंद हो गई। “पहले गैस कनेक्शन के लिए 25-50 हजार रुपये रिश्वत मांगी जाती थी, अब 10 करोड़ गरीबों को मुफ्त कनेक्शन मिल रहे। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।” योगी ने चेताया, “1990-2005 तक इन्होंने चारा डकारा, अब राशन डकारेंगे। ऐसे लोगों को दोबारा मौका मत दो, वरना जंगलराज लौट आएगा।”
योगी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि 2005 से बिहार ने विकास की राह पकड़ी, साक्षरता बढ़ी, युवा आईएएस-आईपीएस बन रहे हैं। “बिहार को अब एलईडी की रोशनी चाहिए, लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं।”
सभा में जनता ने जोरदार नारे लगाए और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया। प्रचार का आज आखिरी दिन है, कल से दूसरे चरण की 122 सीटों पर silence period शुरू हो जाएगा।





