पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, क्षेत्र में फैली दहशत

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। यूपी के रामपुर में पुरानी रंजिश के चलते  दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई दोनों पक्षों के तीन-तीन लोग फायरिंग में गोली व छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हुए। ज़िला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही की। राशन की दुकान को रंजिश का कारण माना जा रहा है।

ghayal

रामपुर थाना पटवाई क्षेत्र के ग्राम गोसंपुर में सफदर और मुज़फ्फर अली के बीच सालो से पुरानी रंजिश चली आ रही है। रंजिश रॉशन की दुकान को लेकर हुई है। दरसअल सफ़दर अली 5 वर्ष पूर्व राशन की सरकारी दुकान चला रहा था। जिसकी शिकायत मुज़फ्फर अली ने प्रशासन से कर के दुकान को सस्पेंड करा दिया था। तब से ही दोनों में रंजिश बन गई और दोनों में कई बार झगड़ा हुआ और पटवाई थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे चल रहे है। यही वजह है कि आज गांव में दोनों पक्ष आमने सामने असलाह लेकर निकल आये और फायरिंग करनी शुरू कर दी।

पहले पक्ष ,घायल सफ़दर अली का आरोप है कि आज उसके घर पर मुज़फ्फर अली, शराफत अली नदीम दानिश फरीद आदि लोग अपने हाथों  में तमंचे लेकर मेरे घर पर चढ़ाई कर दी और फायरिंग कराने लगे।  जिसमे में एक गोली मेरे हाथ में लगी और एक गोली मेरी बीवी के लगी है। बाकी छर्रे लगे है। बाकी उस्मान को तमंचों की बाटो ओर चाकुओं से हमला किया है। मगर पुलिस ने आरोपियों से साठ गांठ कर ली है वो कोई कार्यवाही नही कर रही है।

वहीँ दूसरे पक्ष मुज़फ्फर अली का कहना है कि सफ़दर अली से हमारी पुरानी रंजिश चल रही है जिसमे इन्होंने हमे तमंचों से फ़ायर  मारा है जिसमे हमारे घर के तीन लोग घायल हो गए है यह हमला सफ़दर अली, अख्तर अली और गुड्डा  ने हमारे ऊपर हमला किया है।

यह भी पढ़े: बहुचर्चित किडनी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू, मामले से जुड़े लोगो से चल रही पूछताछ

बहरहाल इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की कोई भी रिपोर्ट दर्ज नही की है। दोनों पक्ष के लोगो को छर्रे व गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार ज़िला अस्पताल में चल रहा है। मगर पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है कि गांव में दोनों पक्षो की ओर से अवैध तमंचों से फायरिंग की गई परन्तु पटवाई पुलिस अभी तक तमाशबीन बनी हुई है किसी पर कोई कार्यवाही नही की गई है।

LIVE TV