चकबन्दी अधिकारी सहित पांच कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ऐसे दे रहे थे काम को अंजाम

रिपोर्ट- ब्रजेश पन्त

ललितपुर में चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान किसानों से लगातार अवैध वसूली की शिकायतों के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने चकबन्दी सीओ सहित चार चकबन्दी लेखपालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

घूसखोरी

बताया जा रहा है कि महरौनी में तैनात चकबन्दी अधिकारी कल्याण प्रताप सिंह को विगत दिनों ललितपुर से कार्यमुक्त कर दिया गया था। लेकिन इसके बादजूद चकबन्दी अधिकारी ऑफिस की सारी फाइलों को अपने बंगले पर लाकर किसानों से घूस लेकर उनका काम निपटा रहे थे।

जिलाधिकारी से जब इस बात की शिकायत एक ग्राम प्रधान ने की, तो जिलाधिकारी ने तत्काल सदर एसडीएम को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जब सदर एसडीएम चकबन्दी अधिकारी के घर पहुंचे, तो वहां हड़कम मच गया।

यह भी पढ़ें:- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा, लोकसभा चुनाव के लिए आई थी डिमांड

चकबन्दी अधिकारी के सरकारी आवास पर दो सहायक चकबंदी अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव और लक्ष्मी नारायण सहित चकबन्दी लेखपाल सोनू कुशवाहा, टाइपिस्ट महेंद्र कुमार और सुगर सिंह काम करते पाए गए।

यह भी पढ़ें:- योगी करने जा रहे पांचवी बार ऐसी जगह का दौरा जहां के नाम से कांपते थे बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ

जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर एसडीएम ने मामला पंजीकृत कराया। एसडीएम ने मौके से लगभग 320 सरकारी फाइल और 85 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV