योगी करने जा रहे पांचवी बार ऐसी जगह का दौरा जहां के नाम से कांपते थे बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ

रिपोर्ट- अकरम खान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के नए सत्र का शुभारंभ करने और कई योजनाओं के उद्घाटन के लिए पहुंच रहे हैं। यूपी के सीएम का गौतम बुद्ध नगर में पांचवा दौरा है। सीएम के प्रोग्राम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

योगी

दरअसल ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में सीएम बनने के बाद पांचवी बार गौतमबुद्धनगर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नोएडा को अशुभ मानते थे और यहां आने से बचते थे लेकिन पिछले दिनों कई कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर कांड से हिला देश, सड़क पर उतरे लोगो को मिला विपक्षी दलों का समर्थन

शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से ऑडिटोरियम में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। यूनिवर्सिटी में साइकिलिंग, पौधारोपण, सोलर लाइट समेत कई कार्यक्रम होंगे जिनमें मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।

ग्रेटर नोएडा में बनी गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों का जायजा लिया वही यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ प्रभात कुमार ने सभी तैयारियों की समीक्षा की।

गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 7 जोन में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक जोन में एक एडीएम, एक एसडीएम और एक तहसीलदार की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था 3 चक्रों में की जाएगी जिसमें 700 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

LIVE TV