16 लाख दहेज मिलने के बाद भी सिपाही पति ने की दूसरी शादी, पत्नी मांग रही न्याय

रिपोर्ट- अश्वनी बाजपेई

औरेया। यूपी के औरैया जनपद स्थित ककोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली आँखों मे आंसू भरी इस महिला की दर्द भरी दास्तान सुनकर आपकी आँखो से भी आँसू निकल ही पड़ेंगे।

पुलिस

बेबस महिला का नाम प्रगति यादव है जो कि जनपद फतेहगढ़ की रहने वाली है। मां-बाप ने बड़े ही उम्मीदों के साथ अपनी लाडली के सुखमय भविष्य को देखते हुए पुलिस विभाग में सिपाही पद पर तैनात पदम प्रकाश से उसकी शादी की थी। यह शादी  2012 के नवम्बर माह में बड़ी धूम-धाम के साथ हुई थी। मां बाप ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में 16 लाख रुपये भी दिए ताकि उनकी बेटी को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर धीरे धीरे ससुराल वालों ने नई बहू से और दहेज की मांगना शुरू कर दिया और प्रताड़ना के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि किसी तरह से अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हुई।

इसके उपरांत जब इस महिला को अपने पति की दूसरी शादी की बात पता चली तो उसके पैरों से जमीन सरक गई क्योंकि उसके सिपाही पति ने अपने साथ तैनात सहकर्मी महिला सिपाही से शादी कर ली थी। महिला जानकारी के लिए जब अपने पति के तैनाती स्थल जनपद औरैया थाना बेला पहुंची तो उसने अपने पति के साथ उसकी दूसरी पत्नी को देखा। इसी बात से महिला सिपाही और प्रगति में बहस हुई तो सबसे बड़ा झटका प्रगति को लगा की सिपाही पदम प्रकाश ने अपनी पूर्व पत्नी को बिना बताए तलाक ले लिया था और अब मामला कोर्ट में चल रहा है।

महिला प्रगति ने जनपद के हर अधिकारी, कानपुर पुलिस के उच्चाधिकारी समेत लखनऊ तक के चक्कर काट लिए लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला। क्योंकि विभाग उन दोनों पति पत्नी की मदद कर रहा है।

वहीं इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारी के अनुसार मामला तलाक का है और कोर्ट में चल रहा है लेकिन जब तक कोई भी निर्णय कोर्ट नहीं देगी तब तक कार्यवाही नहीं की जा सकती है।

रामायण, महाभारत दिखाने वाले योग गुरू ने कहा ‘योगा’ बन चुका है राजनीतिक शब्द

सबसे गौरतलब बात यह भी है आखिर कैसे बिना बताए तलाक लेकर एक सिपाही ने इतना बड़ा कारनामा कर दिया और अभी तक इतने अधिकारियों के यहां जाने के बाद भी इस सिपाही से पूछताछ तक को मुनासिब नही समझने वाली औरैया पुलिस आखिर इस बेबस लाचार को कैसे न्याय दिलाएगी?

आखिर 16 लाख दहेज लेने के बाद भी 3 साल में ही पत्नी से बिना पूर्ण तलाक के शादी करने वाले इस सिपाही और एक बेबस लाचार का सुहाग छीन अपनी मांग का सुहाग बना लेने वाली इस महिला सिपाही के खिलाफ विभाग कोई कार्यवाही क्यों नही कर रही औरैया पुलिस ?

LIVE TV