हल्द्वानी: रामलीला मैदान में रावण के साथ जलेगा गंदगी का पुतला

स्वच्छता अभियानहल्द्वानी। हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान के तहत उत्तराखंड में रामनगर के चोरपानी स्थित हरि कृपा आश्रम में आयोजित विराट धर्म सम्मेलन के दौरान हरि चैतन्यपुरी महाराज ने शपथ पत्र भर, लोगों से भारत को स्वच्छ रखने की बात भी कही। हिन्दुस्तान के अभियान ’मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ ने लोगों को जागरूक के साथ-साथ प्रभावित भी किया है।

मोदी ने विजयदशमी पर राष्ट्र को दी शुभकामनाएं, पर्रिकर ने दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता अभियान अब तक देश के लाखों लोगों को अपने साथ जोड़ चुका है। इस अभियान के तहत देश के काफी शहरों में लोग गंदगी हटाने जैसे कार्यों में जुट भी गये है।

इस अभियान के तहत हल्द्वानी की प्रमुख रामलीलाओं ने फैसला लिया है कि इस बार पहली दफा दशहरे के मौके पर रावण के साथ गंदगी का पुतला जलाएंगे। शनिवार को हल्द्वानी रामलीला कमेटी चेयरमैन एवं सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय भी रामलीला मैदान में रावण के साथ ही गंदगी का पुतला फूंकने पर मौजूद होंगे।

’मैं पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करूंगा/ करूंगी’ घर, सड़क और शिक्षण एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर सदैव कूड़ेदान का प्रयोग करूंगा/ करूंगी’ सड़क और सार्वजनिक स्थलों में नहीं थूकूंगा/ थूकूंगी’ नहर और नालियों में गंदगी नहीं फेंकूंगा/ फेंकूंगी’ खुले में शौच नहीं करूंगा और न किसी को करने दूंगा/ दूंगी’ मेडिकल कचरा निर्धारित स्थान में ही फेंकूंगा/ फेंकूंगी’ रानीबाग के पवित्र चित्रशिला घाट में शव के साथ दवाएं-गंदगी नहीं डालने दूंगा/ दूंगी’ पालतू जानवरों को सड़क पर शौच नहीं कराऊंगा/ कराऊंगी’ खुले में गंदगी रोकने को डोर टू डोर पहुंचने वाले कचरा वाहनों का इस्तेमाल करूंगा/ करूंगी’ वायु, ध्वनि और जल प्रदूषण नहीं करूंगा/ करूंगी।

नहीं हुआ था रावण का अंतिम संस्कार, इस गुफा में मौजूद है शव !

LIVE TV